देश: नक्सलियों से लोहा ले चुकीं चारू सिन्हा कश्मीर में CRPF की पहली महिला अधिकारी नियुक्त

देश - नक्सलियों से लोहा ले चुकीं चारू सिन्हा कश्मीर में CRPF की पहली महिला अधिकारी नियुक्त
| Updated on: 02-Sep-2020 06:38 AM IST
नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा (IPS Officer Charu Sinha) कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की इकाई की अगुवाई करने वाली पहली महिला कमांडर (First Woman Commander) बन गयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना संवर्ग (Telangana cadre) से 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सिन्हा को सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर का महानिरीक्षक (Inspector General of Srinagar Sector) नियुक्त किया गया है। यह सेक्टर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Union Territory Jammu-Kashmir) में इस अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) की बटालियन की तैनाती की निगरानी करता है।

वह अबतक जम्मू (Jammu) में सीआरपीएफ की महानिरीक्षक (CRPF's Inspector General) के रूप में सेवा दे रही थीं। इससे पहले उन्होंने बिहार (Bihar) में सीआरपीएफ इकाई (CRPF Unit) की अगुवाई की थी जिसमें वहां नक्सल-विरोधी अभियानों (Anti-naxal operations) में इस बल की तैनाती शामिल है। कुछ साल पहले मध्यप्रदेश संवर्ग (Madhya Pradesh Cadre) की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा कश्मीर (Kashmir) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की महानिरीक्षक रह चुकी हैं।

IPS अधिकारी दीपक रतन घाटी में सीआरपीएफ के कश्मीर अभियान के प्रमुख बने

सीआरपीएफ मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश संवर्ग के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन समेत नौ अन्य महानिरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। रतन को घाटी में सीआरपीएफ के कश्मीर अभियान का प्रमुख बनाया गया है।

कश्मीर अभियान इकाई श्रीनगर छोड़कर कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ की बटालियन की तैनाती का निरीक्षण करती है। रतन आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार की जगह लेंगे जिन्हें दिल्ली में महानिरीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) नियुक्त किया गया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।