देश / नक्सलियों से लोहा ले चुकीं चारू सिन्हा कश्मीर में CRPF की पहली महिला अधिकारी नियुक्त

News18 : Sep 02, 2020, 06:38 AM
नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा (IPS Officer Charu Sinha) कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की इकाई की अगुवाई करने वाली पहली महिला कमांडर (First Woman Commander) बन गयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना संवर्ग (Telangana cadre) से 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सिन्हा को सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर का महानिरीक्षक (Inspector General of Srinagar Sector) नियुक्त किया गया है। यह सेक्टर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Union Territory Jammu-Kashmir) में इस अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) की बटालियन की तैनाती की निगरानी करता है।

वह अबतक जम्मू (Jammu) में सीआरपीएफ की महानिरीक्षक (CRPF's Inspector General) के रूप में सेवा दे रही थीं। इससे पहले उन्होंने बिहार (Bihar) में सीआरपीएफ इकाई (CRPF Unit) की अगुवाई की थी जिसमें वहां नक्सल-विरोधी अभियानों (Anti-naxal operations) में इस बल की तैनाती शामिल है। कुछ साल पहले मध्यप्रदेश संवर्ग (Madhya Pradesh Cadre) की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा कश्मीर (Kashmir) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की महानिरीक्षक रह चुकी हैं।

IPS अधिकारी दीपक रतन घाटी में सीआरपीएफ के कश्मीर अभियान के प्रमुख बने

सीआरपीएफ मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश संवर्ग के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन समेत नौ अन्य महानिरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। रतन को घाटी में सीआरपीएफ के कश्मीर अभियान का प्रमुख बनाया गया है।

कश्मीर अभियान इकाई श्रीनगर छोड़कर कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ की बटालियन की तैनाती का निरीक्षण करती है। रतन आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार की जगह लेंगे जिन्हें दिल्ली में महानिरीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) नियुक्त किया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER