रायपुर: करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर - करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
| Updated on: 13-Nov-2019 11:58 AM IST
रायपुर. पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित पवित्र करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) जाने का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। वहां जाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के श्रद्धालुओं को भूपेश बघेल सरकार (Government) ने तोहफा (Gift) दिया है। इसके तहत ऐसे श्रद्धालुओं के रेल (Rail) का किराया सरकार द्वारा वहन करने का ऐलान किया गया है। प्रकाश पर्व के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दुर्ग में इसका ऐलान किया। दुर्ग (Durg) के मोहन नगर (Mohan Nagar) स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे सीएम बघेल ने लोगों को इसका लाभ देने की घोषणा की।

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बीते 12 नवंबर को प्रदेश के अलग अलग गुरुद्वारों में मत्था टेका। इस दौरान प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की. दुर्ग (Durg) के गुरुद्वारे में सीएम बघेल ने कहा, 'जिस पूज्य भूमि में गुरुनानक देव जी ने इतने बरस गुजारे, उस पवित्र करतारपुर साहिब जाने का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. प्रदेश के श्रद्धालु भी पवित्र करतारपुर साहिब जाकर पुण्य लाभ उठाना चाहेंगे. प्रदेश सरकार इनकी रेल यात्रा का खर्च वहन करेगी।

कुरीतियों का विरोध किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि गुरुनानक देव (Gurunanak) ने समाज में फैली कुरीतियों का विरोध किया और सच्चे ज्ञान का मार्ग अपने भक्तों के लिए प्रशस्त किए। सत्य की खोज के लिए उन्होंने लंबी यात्राएं कीं. उनके अनुयायियों ने साहस और सेवा का जज्बा दिखाया। प्रकाशपर्व के इस पावन अवसर पर आप लोगों के बीच आकर अभिभूत हूं। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।