Corona Vaccine: चीन के लोगों को नहीं अपनी ही वैक्सीन पर भरोसा, ये लालच दे रही जिनपिंग सरकार

Corona Vaccine - चीन के लोगों को नहीं अपनी ही वैक्सीन पर भरोसा, ये लालच दे रही जिनपिंग सरकार
| Updated on: 17-Apr-2021 09:33 AM IST
बीजिंग: चीन (China) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर उसके अपने ही विश्वास नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि वैक्सीनेशन रेट बढ़ाने के लिए वो तरह-तरह के तरीके आजमाने पर मजबूर है। चीनी वैक्सीन शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है। कई देशों ने उसकी वैक्सीन के इस्तेमाल से इनकार कर दिया है। बीजिंग को उम्मीद थी कि वैक्सीनेशन डिप्लोमेसी (Vaccine Diplomacy) के जरिए वो दुनिया पर अपना प्रभाव कायम कर पाएगा, लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का यह सपना पूरी तरह बिखर गया है। हालात ये हो चले हैं कि चीन के अपने नागरिक ही उसकी वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं।   

मिल रहे हैं Free Eggs  

टीका लगवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए चीन ने अब नई-नई तरकीबें खोजनी शुरू कर दी हैं। यहां अब वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त अंडे और शॉपिंग कूपन या फिर किराने के सामान में छूट जैसे लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जाए। उसका लक्ष्य जून तक देश की 56 करोड़ आबादी को टीका देने का है। इसलिए लोगों को आकर्षित करने के लिए हर रोज नए-नए ऑफर दिए जा रहे हैं।

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने की वजह से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इस वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते। हालांकि, चीनी वैक्सीन को लेकर जिस तरह का खौफ दुनियाभर में है, उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीनी नागरिकों को भी अपनी वैक्सीन पर विश्वास नहीं है। उधर, कम्युनिस्ट सरकार का दावा है कि वो वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेगी। उसका कहना है कि हर दिन लाखों लोगों को टीका दिया जा रहा है और अकेले 26 मार्च को ही एक दिन में 61 लाख वैक्सीन लगाई गई थीं।

5 Vaccine हो रहीं इस्तेमाल

चीन में फिलहाल पांच वैक्सीन इस्तेमाल की जा रही हैं। ये वैक्सीन 50।7 प्रतिशत से लेकर 79।3 प्रतिशत तक असरदार हैं। उधर, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के टॉप इम्यूनोलॉजिस्ट वांग हुआकिंग का कहना है कि चीन अगर हर्ड इम्यूनिटी पाना चाहता है, तो उसे अपनी कम से कम 1 अरब आबादी को टीका देना पड़ेगा। अप्रैल के शुरुआती डेटा के मुताबिक, चीन में 3।4 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की दोनों खुराक लग पाई हैं जबकि 6।5 करोड़ लोगों को अभी टीके की पहली खुराक ही दी गई है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।