China: युद्ध के लिए चीन की सेना ने DF-17 मिसाइलें की तैनात, ताइवान पर कब्जे की तैयारी

China - युद्ध के लिए चीन की सेना ने DF-17 मिसाइलें की तैनात, ताइवान पर कब्जे की तैयारी
| Updated on: 20-Oct-2020 11:46 AM IST
China: चीन कुछ बड़ा करने के प्रयास में लगा हुआ है। चीन के राष्ट्रपति ने कुछ ही दिन पहले सैनिकों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युद्ध के लिए तैयारी करने और हाई अलर्ट पर रहने को कहा था। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है चीन ने ताइवान पर संभावित हमले के उद्देश्य से अपने तटीय क्षेत्रों में सबसे एडवांस हाइपरसोनिक मिसाइल तैनात कर दिए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फुजिआन और झेजिआंग में चीन की सेना ने DF-17 नाम की मिसाइलें तैनात की हैं। इस मिसाइल की तकनीक के बारे में आधिकारिक तौर से बेहद कम जानकारी सार्वजनिक की गई है और यह रडार के पकड़ में आए बिना हमला करने में सक्षम है। 

बता दें कि ताइवान और चीन के संबंध बीते कुछ महीने में बेहद खराब हो चुके हैं। इसके पीछे वजह है कि ताइवान वैश्विक स्तर पर खुद को आजाद देश के रूप में लगातार पेश कर रहा है और हाल ही में अमेरिका के साथ हथियारों का सौदा भी किया है।

वहीं, फुजिआन और झेजिआंग में एडवांस मिसाइलों की तैनाती की रिपोर्ट को ग्लोबल टाइम्स अखबार ने महज कयास बताया है। लेकिन कुछ ही दिन पहले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े इस अखबार ने कहा था कि चीन बस एक तात्कालिक वजह की तलाश कर रहा है ताकि ताइवान पर हमला कर सके। 

चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग की DF-17 मिसाइल ऐसी तकनीक से लैस है जिसे इंटरसेप्ट करना असंभव है और यह प्रभावी तौर से ताइवान के अलगाववाद को खत्म करने में सक्षम है। कुछ ही दिन पहले चीनी सेना का एक वीडियो सामने आया था कि जिसमें सैनिक एक अज्ञात आइलैंड पर कब्जे का अभ्यास करते दिख रहे थे। 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा समझा जाता है कि चीन की DF-17 मिसाइल 2500 किलोमीटर तक मार कर सकती है और 12,360 km/h तक की स्पीड हासिल कर सकती है। यह परमाणु बम भी गिराने में सक्षम है। ताइवान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चीन की ओर से मिसाइल तैनाती की खबर से देश में डर पैदा हो गया। यह मिसाइल ताइवान के एयर फोर्स के ठिकानों को भी निशाना बना सकती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।