दुनिया: मोटापे और मास्टरबेशन के कारण चीनी युवा फेल हो रहे हैं आर्मी के टेस्ट में

दुनिया - मोटापे और मास्टरबेशन के कारण चीनी युवा फेल हो रहे हैं आर्मी के टेस्ट में
| Updated on: 27-Jun-2020 05:35 PM IST
लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley Face off) में एक सप्ताह पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प (India-China Dispute) के बाद से तनाव बढ़ रहा है। चीन इस दौरान अपना सैनिक बेस और मजबूत करने में जुटा हुआ है। वैसे जिस चीन को अपने सैनिक बल पर इतना भरोसा है, उसे खड़ा करने में चीन को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। दरअसल इस देश के जवान सेना में आना तो चाहते हैं लेकिन अपनी फिजिकल फिटनेस की वजह से मार खा जाते हैं।

खुद चीनी सेना के न्यूजपेपर पीपल्स लिबरेशन आर्मी डेली (People’s Liberation Army Daily) के मुताबिक मोटापे की वजह से ज्यादातर युवा छंट जाते हैं। साथ ही जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन भी उन्हें अनफिट बना देता ( masturbate too much to pass fitness exam) है।

वैसे तो चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत होते जाने के कारण वहां लोगों का लिविंग स्टैंडर्ड भी ऊंचा हो रहा है लेकिन इसका गलत असर उनकी डायट पर दिख रहा है। ज्यादातर चीनी युवा जंक फूड पसंद करते हैं। यही वजह है कि नब्बे के दशक के बाद उनमें मोटापा तेजी से बढ़ा। वैज्ञानिक जर्नल द लैंसेट में इस बारे में रिपोर्ट आ चुकी है। साल 2016 की इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा ओवरवेट लोग चीन में हैं। इनमें 42 मिलियन से ज्यादा आबादी युवा पुरुषों की है।

सेना में भर्ती के दौरान पीपल्स लिबरेशन आर्मी को यही दिक्कत दिखाई दे रही है। वहां सेना में अपना जोश-खरोश दिखाने के लिए भर्ती होने जो युवा आ रहे हैं, वे मोटापाग्रस्त हैं। इस बारे में एससीएमपी को दिए एक इंटररव्यू में Jingzhou के मिलिट्री कमांडर ने कहा कि सैनिक भर्ती के लिए आ रहे युवाओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं। चूंकि सैनिकों की संख्या बढ़ानी है, इसके लिए हम अपने स्टैंडर्ड कम नहीं कर सकते। यही वजह है कि तीन चौथाई से भी ज्यादा लोग फिजिकल टेस्ट में मार खा रहे हैं। स्टेट मीडिया के मुताबिक हालात इतने खराब हैं कि साल 2017 में भर्ती परीक्षा के दौरान  56।9 प्रतिशत लोगों को सिर्फ फिजिकल टेस्ट में फेल कर दिया गया।

सेना में भर्ती को लेकर चीन की सरकार काफी चिंतित है। यहां तक कि एक के बाद एक काफी सारे युवाओं के भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट पास न कर पाने पर PLA Daily को सोशल मीडिया पर वे वजहें डालनी पड़ीं, जिनके कारण युवा टेस्ट पास नहीं कर पा रहे हैं। इसमें 10 कारण गिनाए गए, जिनमें मोटापा, बहुत ज्यादा वीडियो गेम खेलने के कारण आंखें कमजोर होना और बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करना है।


हस्थमैथुन का सेना की भर्ती परीक्षा से क्या ताल्लुक है? इसपर खुद आर्मी के न्यूजपेपर ने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए आए 8 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं की टेस्टिकुलर वेन्स ( testicular veins) सूजी हुई थीं। ये बहुत ज्यादा मास्टरबेशन के कारण होता है। साथ ही लंबे-लंबे समय के लिए कुर्सी पर बैठे रहने से इन नसों में सूजन आ जाती है। इससे ऐसे तो दर्द जैसी कोई समस्या नहीं होती है लेकिन नपुंसकता बढ़ जाती है। ऐसे में सेना में भर्ती जवान मनोवैज्ञानिक या कई दूसरी तरह की समस्याओं से घिर सकता है इसलिए भी बहुत ज्यादा बढ़ी हुई testicular veins वाले चीनी युवा भर्ती परीक्षा में फेल हो रहे हैं।

वैसे सेना में भर्ती के लिए ऐसा नियम सिर्फ चीन नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों में है। अगर भर्ती के वक्त किसी पुरुष या स्त्री के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सही अवस्था में नहीं हों तो वो सेना में भर्ती नहीं पा सकता। टेस्टिकल्स की नसें सूजी होने को मेडिकल साइंस में Left varicocele कहा गया है। ये होना भी मिलिट्री में किसी को अनफिट बताता है।

मोटापा या हस्तमैथुन ही नहीं, कई दूसरी वजहों से भी लोग सेना में जगह नहीं पा रहे हैं। जैसे बहुत ज्यादा अल्कोहल या फिर कोल्ड ड्रिंक पीने के कारण 25% युवा ब्लड और यूरिन टेस्ट पास नहीं कर सके। 46% इसलिए फेल हुए क्योंकि उनकी आंखें कमजोर हो चुकी थीं। वहीं बहुतों में मनोवैज्ञानिक समस्याएं भी दिखीं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।