Rajasthan: अशोक चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर CM गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले- हो सकता है...
Rajasthan - अशोक चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर CM गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले- हो सकता है...
|
Updated on: 27-May-2022 03:25 PM IST
जयपुर। राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। उन्होंने सीएम के प्रधान सचिव कुलदीप राका पर विभागों में कब्जा करने का बड़ा आरोप लगाया है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। एनएनआई की एक ट्वीट के मुताबिक सीएम गहलोत ने कहा, ‘ अशोक चांदना काम के बहुत दबाव में हैं। हो सकता है कि उन्होंने तनाव में आकर बयान दिया हो। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। हम उनसे बात करेंगे’ मालूम हो कि चांदना ने अपने एक ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि उन्हें जलालत भरे मंत्रीपद से मुक्त करें। अशोक चांदना ने अपने ट्वीट में लिखा,’मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वे ही सभी विभागों के मंत्री हैं।’ जानकारों की मानें तो चांदना कुलदीप रांका के दखल से नाराज हैं। इस वजह से उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सफाईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई देते हुए कहा कि चांदना ने किस वजह से यह किया, अभी उनसे बात नहीं हुई। हो सकता है कि वह कुछ टेंशन में हों। चांदना के आरोपों पर भी अशोक गहलोत ने यह कहकर सफाई देने की कोशिश की कि राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन की जिम्मेदारी अशोक चांदना के पास में है और यह काफी बड़ा काम है। इसके लिए काफी बड़ा बजट आवंटित किया गया है।गहलोत सरकार की मंत्री शकुंतला रावत ने चांदना वाले मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘छोटी-मोटी बाते हो जाती हैं। चांदना साब ने जो कहा है, वो बैठकर बात करनी चाहिए। हर आदमी अपने तरीके से करता है। सीएम का जो काम करने का तरीका है, जिस तरीके से बजट पेश किया, शायद राजस्थान मे ऐसा बजट नहीं आया है कभी। किस तरीके से कहा है, मेरी जानकारी में नहीं है। मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मुझे तो नहीं लगा है। किसी का अगर कोई काम नहीं होता है तो ब्यूरोक्रेसी कौनसी अलग मशीनरी होती है, वो भी अपने आदमी होते हैं।’
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।