Rajasthan Premier League: RPL का हुआ रंगारंग आगाज- जैकलीन-कनिका की धमाकेदार परफॉर्मेंस, जयपुर और जोधपुर के बीच पहला मुकाबला

Rajasthan Premier League - RPL का हुआ रंगारंग आगाज- जैकलीन-कनिका की धमाकेदार परफॉर्मेंस, जयपुर और जोधपुर के बीच पहला मुकाबला
| Updated on: 27-Aug-2023 11:03 PM IST
Rajasthan Premier League: जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आज राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का आगाज हो गया। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर ने 'चिटि्टयां कलाइयां...' और 'म्हारो अस्सी कली का लहंगा देखो...' सॉन्ग पेश किया। इसके बाद रात 8 बजे सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने आरपीएल एंथम पेश किया। रात 8.50 बजे जैसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने ओपन कार में स्टेडियम का चक्कर लगाना शुरू किया तो दर्शकों ने जमकर हूटिंग की।

इसके बाद आतिशबाजी हुई। फिर जैकलीन ने डांस परफॉर्मेंस दी। जैकलीन की 7 मिनट की परफॉर्मेंस के तुरंत बाद रात 9 बजे जयपुर इंडियंस और जोधपुर सनराइजर्स के खिलाड़ी मैदान में आ गए। यह आरपीएल का पहला एडिशन है।

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी उद्घाटन समारोह में पहुंचे। आरपीएल के ब्रांड एंबेसडर कपिल देव ने इलेक्ट्रिक कार में बैठकर जब स्टेडियम का चक्कर लगाया तो दर्शकों का उत्साह बढ़ गया।

उद्घाटन समारोह के लिए सभी को फ्री एंट्री दी गई। इसके बाद भी स्टेडियम में कुर्सियां खाली दिखीं।

जोधपुर में 31 अगस्त तक मैच होंगे। इसके बाद 3 सितंबर से समापन समारोह (10 सितंबर) तक के सभी मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे।

सीएम बोले- राजस्थान में बना रहे हैं स्पोट्‌र्स का नेटवर्क

सीएम गहलोत ने उद्घाटन समारोह में कहा कि जोधपुर के लिए यह इतिहास बन रहा है, मुझे गर्व हो रहा है। आरपीएल की लॉन्चिंग जोधपुर में होना विशेष महत्व की बात है। सरकार स्पोट्‌र्स को लेकर कमिटेड है। हम शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक भी करवा रहे हैं। प्रतिभाएं ऐसे ही खेलों से निकलेंगी। पूरे राजस्थान में स्पोट्‌र्स का नेटवर्क बना रहे हैं। सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री गहलोत और कपिल देव एक साथ बैठे। इस दौरान वे खेल को लेकर चर्चा करते दिखे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- जो टीम हारे, उसे हार नहीं माननी है। अच्छे माहौल में खेलें। जोधपुर वालों को आरपीएल की बहुत-बहुत बधाई। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

कपिल देव बोले- आरपीएल के लिए जी-जान लगा दूंगा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा- मैं प्रयास करूंगा कि यह लीग सबसे अच्छा हो, देश में सबसे अव्वल हो। मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया है, तो पूरी जी जान लगा दूंगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।