- भारत,
- 27-Aug-2023 11:03 PM IST
Rajasthan Premier League: जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आज राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का आगाज हो गया। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर ने 'चिटि्टयां कलाइयां...' और 'म्हारो अस्सी कली का लहंगा देखो...' सॉन्ग पेश किया। इसके बाद रात 8 बजे सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने आरपीएल एंथम पेश किया। रात 8.50 बजे जैसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने ओपन कार में स्टेडियम का चक्कर लगाना शुरू किया तो दर्शकों ने जमकर हूटिंग की।इसके बाद आतिशबाजी हुई। फिर जैकलीन ने डांस परफॉर्मेंस दी। जैकलीन की 7 मिनट की परफॉर्मेंस के तुरंत बाद रात 9 बजे जयपुर इंडियंस और जोधपुर सनराइजर्स के खिलाड़ी मैदान में आ गए। यह आरपीएल का पहला एडिशन है।इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी उद्घाटन समारोह में पहुंचे। आरपीएल के ब्रांड एंबेसडर कपिल देव ने इलेक्ट्रिक कार में बैठकर जब स्टेडियम का चक्कर लगाया तो दर्शकों का उत्साह बढ़ गया।उद्घाटन समारोह के लिए सभी को फ्री एंट्री दी गई। इसके बाद भी स्टेडियम में कुर्सियां खाली दिखीं।जोधपुर में 31 अगस्त तक मैच होंगे। इसके बाद 3 सितंबर से समापन समारोह (10 सितंबर) तक के सभी मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे।सीएम बोले- राजस्थान में बना रहे हैं स्पोट्र्स का नेटवर्कसीएम गहलोत ने उद्घाटन समारोह में कहा कि जोधपुर के लिए यह इतिहास बन रहा है, मुझे गर्व हो रहा है। आरपीएल की लॉन्चिंग जोधपुर में होना विशेष महत्व की बात है। सरकार स्पोट्र्स को लेकर कमिटेड है। हम शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक भी करवा रहे हैं। प्रतिभाएं ऐसे ही खेलों से निकलेंगी। पूरे राजस्थान में स्पोट्र्स का नेटवर्क बना रहे हैं। सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जा रहा है।मुख्यमंत्री गहलोत और कपिल देव एक साथ बैठे। इस दौरान वे खेल को लेकर चर्चा करते दिखे।राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- जो टीम हारे, उसे हार नहीं माननी है। अच्छे माहौल में खेलें। जोधपुर वालों को आरपीएल की बहुत-बहुत बधाई। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।कपिल देव बोले- आरपीएल के लिए जी-जान लगा दूंगाटीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा- मैं प्रयास करूंगा कि यह लीग सबसे अच्छा हो, देश में सबसे अव्वल हो। मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया है, तो पूरी जी जान लगा दूंगा।
