Covid-19: राजस्थान में कोरोना केस 1 लाख पार

Covid-19 - राजस्थान में कोरोना केस 1 लाख पार
| Updated on: 12-Sep-2020 11:50 PM IST

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 1669 नए मामले सामने आई। इनमें जयपुर में 335, जोधपुर में 280, कोटा में 152, अलवर में 109, अजमेर में 101, उदयपुर में 80, सीकर और बीकानेर में 56-56, गंगानगर में 32, भीलवाड़ा में 29, नागौर में 47, प्रतापगढ़ में 27, झालावाड़ में 24, पाली में 44, सिरोही में 25, बाड़मेर में 24, बारां में 23, बूंदी में 23, राजसमंद में 22, भरतपुर में 22, चित्तौड़गढ़ में 21, चूरू में 21, झुंझुनू में 20, डूंगरपुर में 20, धौलपुर में 17, हनुमानगढ़ में 17, बांसवाड़ा में 16, जालौर में 15, सवाई माधोपुर में 4, टोंक में 3, करौली और दौसा में 2-2 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 100705 पहुंच गया।

वहीं, कोरोना के कारण 24 घंटे में 14 नई मौतें सामने आईं। इनमें जयपुर में 2, बाड़मेर, बूंदी, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, सीकर, अजमेर, बीकानेर, चूरू, प्रतापगढ़ और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 1214 पहुंच गया।

राज्य में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 14814 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 14659, अलवर में 8906 केस सामने आए हैं। अजमेर में 5164, भरतपुर में 3916, उदयपुर में 2762, बाड़मेर में 2479, भीलवाड़ा में 2500, बीकानेर में 5202, बूंदी में 925, चित्तौड़गढ़ में 1247, चूरू में 1218, दौसा में 674, धौलपुर में 2515, डूंगरपुर में 1279, गंगानगर में 893, हनुमानगढ़ में 553, जैसलमेर में 542 (इनमें 14 ईरान से आए) का आंकड़ा पहुंच गया।

इसी तरह, जालौर में 1478, झालावाड़ में 2091, झुंझुनूं में 1233, करौली में 680, कोटा में 7371, नागौर में 2791, पाली में 4536, प्रतापगढ़ में 601, राजसमंद में 1431, सवाई माधोपुर में 671, सीकर में 3091, सिरोही में 1519, टोंक में 809, बारां में 994, बांसवाड़ा में 842 कोरोना संक्रमण केस चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1221 मरीजों की मौत

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 1221 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 296 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 118, कोटा में 87, बीकानेर में 89, भरतपुर में 73, अजमेर में 83, पाली में 48, नागौर में 44, उदयपुर में 34, धौलपुर में 22 और सिरोही में 15 मरीजों की जान गई है।
  • वहीं, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 24, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 15, बारां में 13, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में 8, जालौर में 13, करौली में 7, टोंक में 13, चित्तौड़गढ़ में 10, चूरू में 8, दौसा में 8, झुंझुनूं में 7 और प्रतापगढ़ में 8, बांसवाड़ा में 7, सिरोही में 12, झालावाड़ में 7, जैसलमेर में 6, बूंदी में 5, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।
  • राज्य में अब तक 26.30 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 100705 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 82902 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 81416 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 16582 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9652 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।