COVID-19 Update: राजस्थान में कोरोना का कहर, 18 घंटों में 250 नए पॉजिटिव केस
COVID-19 Update - राजस्थान में कोरोना का कहर, 18 घंटों में 250 नए पॉजिटिव केस
|
Updated on: 19-May-2020 04:13 PM IST
जयपुर। राजस्थान में कोरोना (COVID-19 ) कहर बनकर टूट रहा है। प्रदेश में मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक बीते 18 घंटों में 250 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में मरीज राजस्थान (Rajasthan) में पहली बार सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5700 के पार पहुंच गई है। वहीं 139 लोगों कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। आज सबसे अधिक चौंकाने वाले जिलों में डूंगरपुर और पाली रहे हैं। ये दोनों ही जिले प्रदेश के हॉट-स्पॉट के रूप में उभरे हैं। मौतों का आंकड़ा 139 तक पहुंचचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को दोपहर अब तक 250 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब तक राज्य में 5757 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। आज सुबह 9 बजे की रिपोर्ट में 122 और दोपहर 3 बजे की रिपोर्ट में 128 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं नागौर में कोरोना पॉजिटिव 1 मरीज की मौत हो गई है। इससे मौतों का आंकड़ा भी 139 तक पहुंच गया है।818 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैंबकौल सिंह राज्य में अब तक कुल पाए गए पॉजिटिव केसेज में से 3232 मरीज की रिपोर्ट नगेटिव हो चुकी है। इनमें से 2869 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब प्रदेश में 2386 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 14 केस रिकवर हुए हैं और 66 को डिस्चार्ज किया गया है। इस बीच चिंता की बात यह है कि कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 818 प्रवासी हैं। ये लोग बाहर से राजस्थान में आए हैं।अब तक जयपुर में 1640 और जोधपुर में 1143 पॉजिटिव केस आएसिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1640 और जोधपुर में 1143 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। उदयपुर में 414, कोटा में 331, अजमेर में 257, नागौर में 190, चित्तौड़गढ़ में 159, टोंक में 154, पाली में 201, डूंगरपुर में 194 और भरतपुर में 129 पॉजिटिव आए केस आ चुके हैं। वहीं भीलवाड़ा में 80, बांसवाड़ा में 72, जालोर में 97, झुन्झुनू में 60, बीकानेर में 56, झालावाड़ में 50, जैसलमेर में 59 पॉजिटिव मिले हैं। चूरू में 47, राजसमन्द में 53, सिरोही में 60, सीकर में 47, दौसा में 39, अलवर में 36 और धौलपुर में 28 पॉजिटिव आए हैं। बाड़मेर में 50, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 और बारां में 4 पॉजिटिव आये हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।