Corona Vaccine: भारत में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी, जानें Sputnik-V से कितना अलग है ये टीका

Corona Vaccine - भारत में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी, जानें Sputnik-V से कितना अलग है ये टीका
| Updated on: 15-Sep-2021 03:29 PM IST
भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जल्द ही सिंगल डोज वैक्सीन मिल जाएगी. दरअसल, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत में रूस की स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light) के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए इजाजत दे दी है. खास बात ये है कि ये सिंगल डोज वैक्सीन है, जिसके एक डोज के बाद दूसरे डोज की जरूरत नहीं होगी, यानी इसकी एक ही डोज काफी होगी. वर्तमान में भारत में लगने वाली सभी टीकों का दो डोज लगवाना पड़ता है.


ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से भारतीय आबादी पर स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी से कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए एक और हथियार के मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. स्पुतनिक लाइट को ट्रायल की मंजूरी देने के लिए कोरोना पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने सिफारिश की थी.


खारिज हो गई थी आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी की सिफारिश

जुलाई में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए की गई सिफारिश को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन, CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति ने खारीज कर दिया था. समिति ने कहा था कि इस वैक्सीन का भारतीय आबादी पर ट्रायल नहीं हुआ है, ऐसे में इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती.


जिसके बाद कंपनी ने कहा कि स्पुतनिक लाइट में वही कंपोनेंट शामिल हैं जो स्पुतनिक-वी में थे. यानी दोनों के घटक समान हैं. इसलिए भारतीय लोगों पर होने वाले इसके असर या प्रभाव का डाटा पहले से तैयार है. कंपनी ने बताया कि भारतीय आबादी में इसकी सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता से जुड़ा डेटा और जानकारी पहले किए गए एक परीक्षण में जुटा लिया गया था.


स्पुतनिक-वी और स्पुतनिक लाइट में कौन कितनी असरदार

स्पुतनिक-वी और स्पुतनिक लाइट में सबसे बड़ा फर्क डोज का है. स्पुतनिक-वी का टीका दो बार लेना पड़ता है जबकी स्पुतनिक लाइट का एक डोज ही काफी है. हालांकि, दोनों के असर की बात करें तो लैंसेट (Lancet) की एक स्टडी के मुताबिक कोविड-19 वायरस के खिलाफ स्पुतनिक लाइट के मुकाबले स्पुतनिक-वी का टीका ज्यादा कारगर है. दो डोज में दिया जाने वाले स्पुतनिक-वी में दो अलग-अलग वैक्टर का इस्तेमाल किया गया है.


कोरोना के खिलाफ स्पुतनिक-वी का प्रभाव करीब 91.6 फीसदी है, जबकि स्पुतनिक लाइट का प्रभाव इस वायरस पर 78.6 से 83.7 फीसदी के बीच है. स्टडी में बताया गया है कि स्पुतनिक लाइट से मरीज के अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 87.6 फीसदी तक कम हो जाता है

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।