श्रींगंगानगर: कोरोना का UK स्ट्रेन की अब राजस्थान में दस्तक
श्रींगंगानगर - कोरोना का UK स्ट्रेन की अब राजस्थान में दस्तक
|
Updated on: 04-Jan-2021 07:54 PM IST
28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
नए स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पुणे भेजे गए थे
जिले में कोरोना संक्रमण के यूके स्ट्रेन के तीन संक्रमित मिले हैं। तीनों सादुलशहर के रहने वाला बताए जा रहे हैं। जो 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे। जिसके बाद चिकित्सा विभाग और अधिकारी हरकत में आ गए। जिसके बाद तीनों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां तीनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सादुलशहर के एक परिवार के 3 लोग 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे। तीन 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नए स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पूणे भेजे गए थे। जिसकी बाद आज तीनों लोगों में कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है। जो पति-पत्नी और एक बच्चा है। गौरतलब है कि गंगानगर में 18 दिसंबर को कुल 23 लोग ब्रिटेन से लौटे थे। यूके से लौटे 23 लोगों में से 12 श्रीगंगानगर शहर के थे। पांच व्यक्ति सादुलशहर क्षेत्र के हैं। श्रीकरणपुर और घड़साना क्षेत्र में भी कुछ लोग भी यूके से लौटे थे। वायरस का नया स्ट्रेन 70% तेजी से फैल रहा है ब्रिटेन में कोरोना वायरस के जिस नए स्वरूप का पता चला है, वह अब नीदरलैंड्स, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली और दक्षिण अफ्रीका में भी मिला है। यह 70% ज्यादा तेजी से फैल रहा है। सवाल-जवाब से समझें काेराेना का नया स्ट्रेन मानव कोशिकाओं से तेजी से चिपकता है Q. कोरोना का नया स्वरूप आगे कमजोर होगा या घातक, इस पर कोई स्टडी हुई है क्या ? वायरस स्वरूप बदलता है। इससे ज्यादातर वायरस खुद ही खत्म हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी कई गुना खतरनाक हो जाते ह। यह प्रक्रिया इतनी तेजी से होती है कि वैज्ञानिक एक रूप समझ नहीं पाते और दूसरा सामने आ जाता है। ब्रिटेन में पाए गए नए स्वरूप को वीयूआई-202012/01 नाम दिया है। यह 70% ज्यादा तेजी से फैलता है। Q. कोरोना का यह नया प्रकार आया कहां से है? ब्रिटेन में अभी वायरस का जो प्रकार मिल रहा है, वह बहुत ज्यादा बदला हुआ है। हो सकता है यह किसी ऐसे रोगी के शरीर में बदला हो, जिसकी प्रतिरोधी क्षमता कमजोर थी। Q. क्या कोरोना वायरस पहले भी स्वरूप बदल चुका है? अभी कौन सा प्रकार चल रहा है? हां। कोरोना वायरस जो सबसे पहले चीन के वुहान में मिला था, वह अब ज्यादातर देशों में नहीं है। इसी तरह डी 614जी प्रकार का वायरस फरवरी में यूरोप में मिला था और अभी दुनियाभर में यही सबसे ज्यादा है। ए 222वी एक और प्रकार था, जो उन लोगों से फैला था जो स्पेन में गर्मियों की छुट्टियां मनाकर लंदन लौटे थे। Q. नया स्वरूप तेजी से फैल रहा है, इसकी वजह? वायरस का नया स्वरूप मानव कोशिकाओं में ज्यादा तेजी से चिपकता है। इसलिए तेजी से फैल रहा है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।