बॉलीवुड: जावेद के मानहानि के केस में कोर्ट ने कंगना को अगली सुनवाई में पेश होने को कहा

बॉलीवुड - जावेद के मानहानि के केस में कोर्ट ने कंगना को अगली सुनवाई में पेश होने को कहा
| Updated on: 28-Jul-2021 01:29 PM IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन यही बयान कई बार उनके लिए जी का जंजाल बन चुके हैं. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में अब एक ताजा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यदि अगली तारीख पर कोर्ट के सामने उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा.

पहले भी जारी हुआ वारंट

मालूम हो कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का केस किया था लेकिन कंगना कोर्ट में उनके पेशी के सिलसिले में अक्सर अनियमितता ही देखने को मिली है. पहले भी उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा चुका है. कोर्ट द्वारा बार-बार बुलाए जाने पर भी नहीं आने पर कंगना के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में जमानत दे दी गई.

क्या हैं कंगना पर आरोप?

बता दें कि कोर्ट में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने 3 नवंबर को शिकायत कर मान हानि का केस दर्ज करवाया था कि कंगना (Kangana Ranaut) ने बगैर किसी आधार के सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के मामले में आरोप लगाया था. कंगना (Kangana Ranaut) अपनी नफरती और ऊल-जुलूल बयानबाजी के चलते ट्विटर से भी बैन की जा चुकी हैं और अब वह इंस्टाग्राम पर रहकर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं. 

पासपोर्ट पर भी अटकी थी बात

पिछले महीने से कंगना अपना (Kangana Ranaut) पासपोर्ट रिन्यू कराने की कोशिश कर रही थीं ताकि वह धाकड़ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जा सकें. हालांकि उन पर चल रहे मामलों की वजह से उन्हें इजाजत नहीं मिल रही थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) और 'थलाइवी' (Thalaivi) में काम करती नजर आएंगी. एक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है जबकि दूसरी फिल्म की शूटिंग जारी है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।