Entertainment: अंकित तिवारी के घर में घुसा फैन, देने लगा कलाई काटने की धमकी

विज्ञापन
Entertainment - अंकित तिवारी के घर में घुसा फैन, देने लगा कलाई काटने की धमकी
विज्ञापन

Entertainment | सेलेब्रिटीज और उनके काम को लेकर फैंस का दीवानापन कोई नई चीज नहीं है। हाल ही में सिंगर अंकित तिवारी को भी ऐसे ही एक जबरा फैन का सामना करना पड़ा। 'तेरी गलियां' फेम सिंगर अंकित तिवारी की बिल्डिंग में उनका एक क्रेजी फैन घुस गया। गार्ड्स ने इस शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी कीमत पर अंकित से मिलना चाहता था।

कलाई काटने की धमकी देने लगा फैन

तकरीबन 30 मिनट तक फैंस के समझाने और रोकने के बाद इस शख्स ने बिल्डिंग के बाहर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और वह अपनी कलाई काटने की धमकी देने लगा। थक हारकर अंकित तिवारी को अपने इस फैन से मिलने आना पड़ा और उनके पैरों में गिर गया। अंकित तिवारी ने अपने इस फैन को गले लगाया और तब जाकर वह मानने को तैयार हुआ।

क्रेजी फैन से मिलकर डर गए थे सिंगर

अंकित तिवारी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, 'शॉकिंग तो था। एक सिंगर के तौर पर जब मैं परफॉर्म करता हूं तो हम बहुत से लोगों से मिलते हैं। हालांकि यह एक बिलकुल ही अलग अनुभव था। उसने कुछ ऐसी बातें कहीं जो दिमाग हिला देने वाली थीं। वह मेरे उससे नहीं मिलने पर खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकियां देने लगा।'

पुलिस को बुलाने की बजाए खुद जाकर मिले

अंकित तिवारी ने कहा, 'उस वक्त मेरे पास सिर्फ 2 ही ऑप्शन बचे थे। या तो मैं पुलिस को बुला सकता था और या फिर मैं खुद नीचे जा सकता था ताकि ये सारा मामला शांत हो सके। तो मैंने नीचे आकर उससे मिलने का फैसला किया।' क्या उन्हें डर लग रहा था? यह पूछने पर अंकित तिवारी ने कहा, 'मैं जरा भी डरा हुआ नहीं था, लेकिन जैसे ही मैंने उसे देखा और उससे मिला, तब मैं डर गया था।'