Business: अन‍िल अंबानी की 'क‍िस्‍मत' पर फैसला आज! म‍िलकर इस समस्‍या का हल न‍िकालेंगे कर्जदाता

Business - अन‍िल अंबानी की 'क‍िस्‍मत' पर फैसला आज! म‍िलकर इस समस्‍या का हल न‍िकालेंगे कर्जदाता
| Updated on: 06-Dec-2022 10:47 AM IST
Anil Ambani: अन‍िल अंबानी और कर्ज में डूबी उनकी कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की मुश्‍क‍िलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प‍िछले द‍िनों आई खबरों से र‍िलायंस कैप‍िटल और उसके कर्जदाताओं ने राहत की सांस ली थी. लेक‍िन अब रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं और परामर्शदाताओं (Lenders and Counselors) के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं. अंतिम निर्णय के ल‍िये कर्जदाताओं की समिति (COC) की आज ही बैठक होनी है.

ल‍िक्‍व‍िडेशन से 70 प्रत‍िशत कम की बोल‍ियां

सूत्रों के अनुसार बोलीदाताओं ने अब तक काफी कम कीमत की बोल‍ियां लगाई हैं. ऐसे में कंसलटेंट और कर्जदाताओं की समिति की समाधान प्रक्रिया को लेकर अलग-अलग राय हैं. उनके पास ल‍िक्‍व‍िडेशन (liquidation) के लिये कदम उठाना या फिर चल रही बोली प्रक्रिया को जारी रखने का विकल्प है. इस मामले में रिलायंस कैपिटल ल‍िम‍िटेड (RCL) के प्रशासक वाई नागेश्वर राव के प्रोसेस कंसलटेंट (Process Consultant) डेलॉयट का कहना है क‍ि बोलियों का मूल्य ल‍िक्‍व‍िडेशन (Liquidation) का 13,000 करोड़ रुपये से 70 प्रतिशत कम है.

कर्ज देने वाली कंपन‍ियों की सम‍ित‍ि में एक राय नहीं

इस स्‍थ‍ित‍ि में रिलांयस कैपिटल ल‍िक्‍व‍िडेशन (Liquidation) के लिये जाती है तो इनसॉल्‍वेंसी और दिवाला संहिता (IBC) के तहत कंपनी को करीब 13,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. दूसरी तरफ, सीओसी की सलाहकार केपीएमजी का कहना है कि उन्हें मौजूदा प्रक्रिया के साथ कदम बढ़ाकर सबसे ऊंची बोली को स्वीकार करनार चाह‍िए. सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि दो प्रक्रिया सलाहकारों के बीच अलग-अलग राय के साथ कर्ज देने वाली कंपन‍ियों की सम‍ित‍ि में एक राय नहीं है.

LIC और EPFO के पास 35 प्रतिशत मतदान का अधिकार

सीओसी की कुछ सदस्‍य कंपन‍ियों का कहना है क‍ि ज्‍यादा बोली लगाने वाले की बोली फाइनल होनी चाह‍िए. वहीं कुछ का कहना है क‍ि ज्‍यादा राशि के लिये ई-नीलामी का विकल्प अपनाया जा सकता है. यह पूरी तरह पारदर्शी होगा. सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि मतभेदों को दूर करने में एलआईसी (LIC) और ईपीएफओ (EPFO) की महत्वपूर्ण भूमिका है. नों के सीओसी में 35 प्रतिशत मतदान अधिकार हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।