CSK vs MI Live Score, IPL 2022: CSK प्ले-ऑफ की होड़ से बाहर, MI ने पांच विकेट से हराया

CSK vs MI Live Score, IPL 2022 - CSK प्ले-ऑफ की होड़ से बाहर, MI ने पांच विकेट से हराया
| Updated on: 12-May-2022 10:48 PM IST
मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम 16 ओवर में 97 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाए। डेनियल सैम्स ने 3 विकेट लिए। जवाब में मुंबई ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद आखिरकार 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।


इस नतीजे के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन CSK प्ले-ऑफ की होड़ से बाहर हो गई है। अब चेन्नई आखिरी दो मैच जीत भी लेती है तो उसके अधिकतम 12 पॉइंट्स ही होंगे। चार टीमों के पहले ही 14 या इससे ज्यादा पॉइंट्स हो चुके हैं। मुंबई की टीम पहले ही प्ले-ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। यह IPL के इतिहास में CSK का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2013 में टीम मुंबई के खिलाफ ही सिर्फ 79 रन पर ढेर हो गई थी।


पहले ओवर से ही पटरी से उतरी चेन्नई एक्सप्रेस

मैच के पहले ही ओवर में डेनियल सैम्स ने डेवॉन कॉनवे को LBW आउट किया। रिप्ले से लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर सकती थी। हालांकि, पावर कट के कारण DRS उपबल्ध नहीं था। इस वजह से कॉनवे को पवेलियन लौटना पड़ा। सैम्स ने इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर मोइन अली (0) को भी आउट कर दिया।


दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रॉबिन उथप्पा को LBW आउट किया। इस वक्त भी DRS उपलब्ध नहीं था। हालांकि, उथप्पा आउट नजर आ रहे थे। इसके कुछ देर बाद DRS उपलब्ध हो गया। सैम्स ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।


गायकवाड 7 रन ही बना सके। छठे ओवर की चौथी गेंद पर राइली मेरिडिथ ने अंबाती रायडू का विकेट हासिल कर लिया। मेरिडिथ ने शिवम दुबे के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया। ड्वेन ब्रावो 12 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय का शिकार बने। कार्तिकेय ने सिमरजीत का विकेट भी अपने नाम किया।


मुंबई ने प्लेइंग-11 से आउट ऑफ फॉर्म ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को बाहर रखा है। आज पोलार्ड का बर्थडे भी है। मुरुगन अश्विन भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इनके स्थान पर साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और ऋतिक शौकीन खेल रहे हैं। चेन्नई की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नईः ऋतुराज गायकवाड, डेवॉन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी।


मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरिडिथ।


दोनों टीमों ने किया है कमजोर प्रदर्शन

CSK ने भी अब तक 11 मैच खेले हैं और 4 मुकाबलों में जीत में हासिल की है। चेन्नई का नेट रन रेट +0.028 है। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही इन दोनों टीमों की भिड़ंत हर सीजन बेहद दिलचस्प रही है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।