बॉलीवुड: 'कुली नंबर-1' के इस सीन से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें VIDEO

विज्ञापन
बॉलीवुड - 'कुली नंबर-1' के इस सीन से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें VIDEO
विज्ञापन

बॉलीवुड: हिन्दी सिनेमा जगत में पुरानी फिल्मों के रिमेक का एक दौर सा चल पड़ा है। साल 1995 में आई फिल्म गोविंद और करिश्मा की 'कुली नंबर-1' का रीमेक लोगों के बीच आया है। इस फिल्म को हालांकि डायरेक्ट डेविड धवन ने ही निर्देशित किया है, लेकिन इसके स्टार बदले हुए हैं। इसमें डेविड धवन का बेटा वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य किरदार में है।

लेकिन, डेविड धवन की तरफ से बनाए गए 1995 के कुली नंबर-1 के रीमेक का एक सीन ऑनलाइन चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

वायरल हुई इस छोटी से क्लिप में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर तेज गति से चल रही ट्रेन के ऊपर दौड़ रहा है और ट्रेन से कूदकर उसके आगे खड़े एक बच्चा को बचाता है।

इस सीन में कई एक्शन एक साथ देखने को मिल रहा है- पहले ट्रेन के ऊपर ट्रेन की गति से तेज वह दौड़ रहा है। कोच के ऊपर छलांग लगाकर दूसरी कोच पर पहुंच रहा ह। इसके बाद वह पटरी पर खड़े बच्चा को बचाता है।

देखिए ये सीन: