Ashes 2021-22: छींक मारते वक्त कुर्सी से नीचे गिर पड़े डेविड वॉर्नर, देखें- Video

Ashes 2021-22 - छींक मारते वक्त कुर्सी से नीचे गिर पड़े डेविड वॉर्नर, देखें- Video
| Updated on: 19-Dec-2021 03:46 PM IST
Ashes 2021-22 | ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन अबतक 400 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट पर 473 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की जबकि इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 236 रन पर ढेर हो गई थी। मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। 

वॉर्नर दूसरी पारी में तीसरे दिन ही रन आउट हो गए थे। इसके बाद जब वो ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्हें छींक आई। वॉर्नर की यह छींक इतनी जोरदार थी कि उनकी कुर्सी तक हिल गई और इस दौरान वो पीछे की ओर गिर भी गए। इसे देखकर उनके पास बैठे खिलाड़ी भी चौंक गए। वॉर्नर के बगल में ही कप्तान स्टीव स्मिथ और कोच जस्टिन लेंगर भी बैठे थे। लेकिन वॉर्नर की छींक इतनी तेज थी कि स्मिथ और लैंगर दोनों घबरा गए। वॉर्नर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर फैन्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।  

वॉर्नर दूसरी पारी में 38 गेंदें खेलने के बाद केवल 13 रन ही बना सके। इसमें उनके नाम एक चौका शामिल रहा। सलामी बल्लेबाजी दुर्भाग्पूर्ण तरीके से रन आउट हुए। हालांकि पहली पारी में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी। इससे पहले, पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शानदार 94 रन बनाए थे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।