बॉलीवुड: अपनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोने लगीं दीपिका; वीडियो आया सामने

बॉलीवुड - अपनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोने लगीं दीपिका; वीडियो आया सामने
| Updated on: 10-Dec-2019 04:24 PM IST
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका जितनी खुश थीं उतनी ही इमोशनल भी। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका काफी इमशोनल हो गईं। दीपिका को रोता देख उनकी डायरेक्टर मेघना गुल्जार और एक्टर विक्रांत मैसी ने उन्हें संभाला। दीपिका रोते हुए कहती हैं, ये मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है। मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं हैं।

View this post on Instagram

If the trailer does this wonder what will happen when we watch the film. One film which we are all waiting to watch 👍 #deepikapadukone #chhapaak @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि ये फिल्म एसिट अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है। छपाक में दीपिका, मालती का किरदार निभा रही हैं जिसके ऊपर एसिड अटैक होता है। एसिड अटैक होने के बाद मालती कैसे इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं और इस अटैक के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदलती है वो इस फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैस्सी हैं जो रिपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं और मालती को सपोर्ट करते हैं। 'छपाक' को मेघना गुल्जार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले 'राजी' और 'तलवार' को डायरेक्ट किया है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें, दीपिका ने इस रोल के लिए खूब मेहनत की है। लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में ढालने के लिए दीपिका ने प्रोस्थेटिक्स की मदद ली है। दीपिका ने जब अपना पहला पोस्टर शेयर किया था तब उन्हें देखकर सब चौंक गए थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।