GEHRAIYAAN MOVIE REVIEW: गीता रहस्य को दीपिका के स्मूच सींस से दिखाने की कोशिश कहीं भारी ना पड़ जाए

GEHRAIYAAN MOVIE REVIEW - गीता रहस्य को दीपिका के स्मूच सींस से दिखाने की कोशिश कहीं भारी ना पड़ जाए
| Updated on: 11-Feb-2022 03:40 PM IST
कास्ट: दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर आदि  

निर्देशक:  शकुन बत्रा

स्टार रेटिंग: 2.5 

कहां देख सकते हैं: प्राइम वीडियोज पर

जब भी अपनों से, अपने आप से लड़ाई होती है तो भागवद गीता से बेहतर और क्या उपाय हो सकता है कि कैसे सही और गलत की लड़ाई में अपनों से भी युद्ध लड़ना है और किसी भी मुश्किल से खुद को खुद ही उबार कर आगे बढ़ना है. दीपिका-अनन्या की मूवी ‘गहराइयां’ इसी तरह के ‘मूव ऑन’ का संदेश देती है, लेकिन मूवी के ताने बाने को मॉर्डन सोसायटी के अंर्तविरोधों के इर्द गिर्द रचा गया है. ऐसे में डायरेक्टर ने सोचा कि दीपिका के कुछ अच्छे स्मूच सींस डाल दो फिल्म कामयाब हो जाएगी, लेकिन ये वाला फॉर्मूला पूरी तरह काम आता नहीं दिख रहा है.

फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार

हालांकि आज ही रिलीज हुई राजकुमार राव और भूमि पेडेनकर की ‘बधाई दो’ का विषय ऐसा था कि इसमें बोल्ड सींस की काफी गुंजाइशें थीं, हीरो गे और हीरोइन लेस्बियन. काफी सींस डाले जा सकते थे, लेकिन ढंग से एक किस सीन भी नहीं डाला गया, बावजूद उसके मूवी अच्छी बन पड़ी है, जबकि गहराइयां के ये बोल्ड सींस ही मूवी को शुरूआत में इतनी धीमी कर देते हैं और बाद में क्राइम थिलर की तरह इतनी तेज कर देते हैं कि आपको अपना मूड चेंज करने में समय लेगा और यही मूड स्विंग आपका मूड भी ऑफ कर सकता है.

क्या है कहानी

कहानी है अलीशा (दीपिका) और टिया (अनन्या पांडे) की, जो कजिन हैं. एक दौर में दोनों के पिता विनोद (नसीरुद्दीन शाह) और जितेश (रजत कपूर) साथ में मुंबई में बिजनेस करते थे, लेकिन अचानक एक दिन विनोद अपनी बेटी और पत्नी के साथ नासिक शिफ्ट हो जाता है और इस तरह दोनों कजिंस भी बिछड़ जाती हैं. वो सालों बाद अपने अपने बॉय फ्रेंड्स के साथ मिलती हैं. टिया का बॉयफ्रेंड जेन (सिद्धांत), रियलिटी सेक्टर में बिजनेसमैन है तो लिव इन में रह रही अलीशा का बॉयफ्रेड करन (धैर्य) एक संघर्षरत लेखक है, जो एक एड एजेंसी से अपनी नौकरी छोड़कर किताब लिखकर कुछ चमत्कार करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जेन के यॉट पर छुट्टियां मनाने आई बॉय फ्रेंड के खर्चे भी उठा रही अलीशा उसकी फ्लर्टिंग के जाल में फंस जाती है. वो भी अपने योगा एप में कोई इन्वेस्टर चाहती थी.

रोमांस से क्राइम थ्रिलर की ओर बढ़ती मूवी

मूवी फर्स्ट हाफ में यहीं ठहर जाती है, लगता है एक रोमांटिक सी मूवी होगी, जिसमें बस स्मूच, किसेज, बोल्ड सींस ही दिख रहे होते हैं. फिर अलीशा का लालच, चारों का अपने अपने पार्टनर से झगड़ा, देखकर लग रहा था कि दोनों के पार्टनर बदल जाएंगे. लेकिन फिर कहानी में लालच का स्तर इतना ऊंचा दिखा दिया जाता है कि सारी रोमांटिकनेस गायब हो जाती है और एक हत्या का प्लान बनता है. चारों में से एक ही हत्या कहानी को ऐसा मोड़ देती है कि अतीत से अलीशा की मां की आत्महत्या के राज से भी परदा उठता है तो कहानी का भंवर मूवी को एक क्राइम थ्रिलर बना देता है. लेकिन आखिर में खुद से लड़कर, अपनों से लड़कर, सब कुछ खोकर लेकिन शांति की राह पाकर अलीशा की जिंदगी कैसे भंवर की गहराइयों से बाहर आकर किनारे पर आती है, सिखाता है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है यानी गीता ज्ञान.

डायरेक्टर से कहां हुई गलती 

चूंकि दीपिका पादुकोण, रजत कपूर, नसीरुद्धीन शाह जैसे कलाकार हैं तो उनकी एक्टिंग के स्तर ने मूवी का स्तर बनाए रखा है. अनन्या को अभी भी काफी कुछ सीखना है. हालांकि ये मूवी 2 घंटे में आसानी से सिमट सकती थी. डायरेक्टर ने यही दो गलतियां कीं जिसके चलते बहुत लोगों को ये मूवी पटरी से उतरी लग सकती है. एक फिल्म के फर्स्ट हाफ को जरुरत से ज्यादा धीमा रखना और फिर दूसरे हाफ को क्राइम थ्रिलर जैसा तेज बनाना, दूसरे मूवी में दीपिका को ज्यादा तबज्जो देने के चलते मूवी को कम से कम आधे घंटे ज्यादा बनाना. हां अनन्या के हिस्से में उतने अच्छे सींस भी नहीं आए हैं.

दीपिका हैं फिल्म की जान

जरूरत से ज्यादा बड़े स्टार को तबज्जों देने से डायरेक्टर उसकी बॉडी, उसके सींस को ज्यादा समय देने के चक्कर में बाकी मूवी पर ध्यान नहीं देते. तभी तो अगर इस मूवी से दीपिका को निकाल दिया जाए तो बाकी कुछ नहीं बचता है. मूवी का एक और निगेटिव पहलू है और वो है डायलॉग्स, यूथफुल मूवी बनाने के लिए जानी जाती हैं शकुन बत्रा, लेकिन किसी भी डायलॉग या सीन में आपको गलती से भी हंसी आ जाए, कुछ फनी सा हो, ऐसा कर पाने में वो नाकाम रही हैं. गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक भी समय काटने के लिए है या फिल्म को और इमोशनल, रोमांटिक बनाने के लिए है, सो आप मूवी देखते वक्त उसे नोटिस नहीं कर पाते हैं. 

थिएटर्स में रिलीज होतो तो मिलती निराशा

कुल मिलाकर दीपिका ने अपने कंधों पर ये मूवी उठाने की कोशिश तो की है, पति रणवीर सिंह की एक दो मूवीज की तरह खूब बोल्ड सींस भी दिए हैं. लेकिन उनकी ये मेहनत बाकी मोर्चों पर कमजोरी के चलते पूरी तरह सफल होती नहीं दिख रही है. हां, दीपिका फैंस हैं तो ये मूवी आपके लिए ही है. ऐसे में बेहतर बस यही है कि ओटीटी पर रिलीज होने से एक फिक्स रकम तो मिल जाएगी, वरना थिएटर्स में शायद इतने की भी उम्मीद ना होती.


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।