Weather Update: दिल्ली हुई पहाड़ों से भी ज्यादा ठंडी , 3 डिग्री वाला 'टॉर्चर', उत्तर भारत में सर्दी आउट ऑफ कंट्रोल!

Weather Update - दिल्ली हुई पहाड़ों से भी ज्यादा ठंडी , 3 डिग्री वाला 'टॉर्चर', उत्तर भारत में सर्दी आउट ऑफ कंट्रोल!
| Updated on: 06-Jan-2023 09:11 AM IST
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों ज़बरदस्त ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली में कल मौसम का सबसे सर्द दिन रहा, तो आज भी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे के साथ-साथ जबरदस्त ठंड है। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में कल मिनिमम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सफदरजंग इलाके में 3 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली ही नहीं, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी इस वक्त ज़बर्दस्त ठंड है। 

ठंड और कोहरे का 'डबल अटैक'

नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में शीत लहर चल रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। आज सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में इतना कोहरा था कि 4 से 5 मीटर की विजिबिलिटी थी।उसके आगे कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम रहने वाला है। वहीं यूपी में शहरों में भी शीत लहर का असर है। कई शहरों में टम्परेचर 5 डिग्री के नीचे है। जगह-जगह लोग ठंड से बचने के लिए सड़क पर अलाव जलाए गए हैं।

आश्रय गृहों में बेघरों को मिल रहा सहारा 

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर बढ़ने के कारण आश्रय गृहों में बेघर लोगों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। सराय काले खां रेलवे स्टेशन के आश्रय गृह में काफी लोग सर्दी से बचने के लिए पहुंचे। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सदस्य विपिन राय ने बताया कि हमारे पास 197 स्थायी आश्रय गृह हैं। सर्दी के कारण हम दिल्ली में 250 टेंट लगाते हैं, 190 लगा दिए हैं। हम लोगों को गद्दे, कंबल और शौचालय के अलावा सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी देते हैं। यहां उनके स्वास्थ्य की भी व्यवस्था है। 

वहीं पंजाब के बठिंडा शहर में घने कोहरे और शीत लहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय ने बताया कि बठिंडा में काफी कोहरा है। एक व्यक्ति को दूसरा व्यक्ति नहीं दिख रहा है। कहीं आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।

पहाड़ों से भी ठंडी हुई दिल्ली

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त शीत लहर के चलते कल यानी गुरुवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई थी, जब पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। यह बीते दो सालों में जनवरी में दिल्ली में दर्ज सबसे न्यूनतम तापमान भी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड दर्ज की गई। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।