विदेश: कोई पैसा नहीं लाया, मुझे जूते पहनने तक का मौका नहीं मिला: अफगानिस्तान छोड़ने पर गनी

विदेश - कोई पैसा नहीं लाया, मुझे जूते पहनने तक का मौका नहीं मिला: अफगानिस्तान छोड़ने पर गनी
| Updated on: 19-Aug-2021 01:12 PM IST
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पैसे लेकर देश से भागने के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर सफाई दी कि वो सिर्फ एक जोड़े कपड़े में अफगानिस्तान से निकले हैं. गनी का ये बयान एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सामने आया है. 

अफगानिस्तान से निकलने के बाद अशरफ गनी ने संयुक्त अरब अमीरात में पनाह ली है. यूएई के विदेश मंत्रालय ने अशरफ गनी और उनके परिवार की मौजूदगी की खबर पर मुहर लगाई है. यूएई सरकार के मुताबिक गनी और उनके परिवार को मानवीय आधार पर शरण दी गई.

वीडियो संदेश में अशरफ गनी ने कहा, 'मेरा देश से भागने और अपने वतन को यूं छोड़ देने का इरादा नहीं था. मैं खून-खराबा रोकने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हूं. मैं अभी भी अफगानिस्तान वापस लौटने के रास्ते तलाश रहा हूं. मैं न्याय, अफगानी संप्रभुता और सही मायने में इस्लामिक मूल्यों को बहाल करने की लड़ाई लड़ता रहूंगा.'

अफगानिस्तान में नया राष्ट्रपति घोषित

अशरफ गनी देश छोड़कर भागने के पीछे चाहें जो दलीलें दें, लेकिन हकीकत यही है कि अब अफगानिस्तान के हालात बदल चुके हैं. असल सवाल तो ये है कि वो किस हैसियत से अफगानिस्तान लौटेंगे, क्योंकि अफगानिस्तान के उपराष्‍ट्रपति अमरुल्‍ला सालेह ने खुद को नया राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. तजाकिस्तान में अफगानी दूतावास के भीतर अशरफ गनी की जगह उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की तस्वीर लगा दी गई है.

सालेह ने तालिबान के सामने हथियार डालने से साफ इनकार कर दिया है. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बावजूद ना तो उन्होंने देश छोड़ा और ना ही संघर्ष. इस बीच अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्ला खान ने ट्वीट कर इंटरपोल से मांग की है अशरफ गनी को गिरफ्तार किया जाए, जिसने अपनी मातृभूमि को बेचकर भागने का काम किया है.

तालिबान राज लौटने के बाद आज आम अफगानी अपने नेता को यूं भागते देख गुस्से में है. अमेरिका तक ने भी कह दिया है कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए ऐसे नेता जिम्मेदार हैं, जो मुश्किल वक्त में भाग निकले. साफ है कि अशरफ गनी की सफाई ना तो अफगानिस्तान की जनता के गले उतरेगी, ना ही विश्व बिरादरी को रास आएगी. तालिबान के क्रूर कदमों के आगे अफगानिस्तान की जनता को बेबस छोड़ देने वाले अशरफ गनी को इतिहास एक भगोड़े नेता के तौर पर ही याद रखेगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।