देश: शिवराज सिंह के मौन धरने पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा- 'सब नाटक है'

देश - शिवराज सिंह के मौन धरने पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा- 'सब नाटक है'
| Updated on: 19-Oct-2020 03:57 PM IST
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो घंटे का मौन धरना किया। इसे कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ‘नाटक’ करार दिया। वहीं कमलनाथ के बयान पर दिग्विजय ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये बयान किस संदर्भ में दिया गया।

दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं नहीं जानता किस संदर्भ में कमलनाथ जी ने वो बात की। लेकिन आज ये नाटक नौटंकी जो भाजपा कर रही है उसकी क्या आवश्यकता रही मैं नहीं जानता....लेकिन ग्वालियर से दो सौ तीन सौ किलोमीटर दूर हाथरस एक जगह है उत्तर प्रदेश में...जहां दलित युवती का न केवल बलात्कार हुआ लेकिन भाजपा के सरकार के पुलिस ने दलित परिवार को उसका दाह संस्कार करने के लिए शव भी नहीं दिया गया।”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “एक शब्द भाजपा के किसी नेता का नहीं निकला। किसी क्रिकेटर की ऊंगली फ्रैक्चर हो जाती है तो नरेंद्र मोदी जी ट्वीट करते हैं। लेकिन उस युवती के साथ बलात्कार हुआ, एफआईआर दर्ज नहीं हुई। तब भाजपा क्यों मौन थी। बलात्कारियों का क्यों समर्थन कर रही है? भाजपा के हाथरस के विधायक ने खुलेआम बलात्कारियों को क्यों समर्थन किया? इस पर शिवराज सिंह चौहान क्यों चुप रहे? क्यों सिंधिया जी चुप रहे?”

सुबह 10 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चला मौन धरना

शिवराज सिंह चौहान का मौन धरना सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक चला। इसके खत्म होने के बाद उन्होंने एक बार फिर कमलनाथ को निशाने पर लिया। शिवराज ने कहा, “''मुझे स्पष्टिकरण की उम्मीद थी लेकिन शर्मनाक तरीके से बयान को सही ठहराया जा रहा है। आप मुझे गाली दे सकते हैं, मुझे अलग अलग नामों से बुला सकते हैं लेकिन एक महिला के लिए इस तरह का बयान सभी बेटियों और माताओं के खिलाफ है। नवरात्रि में महिलाओं का अपमान हुआ है। उन्होंने (कमलनाथ) सभी सीमाएं लांघ दी हैं।''

कमलनाथ बोले- हम सभी आइटम है

वहीं अपने बयान पर सफाई देते हुए कमलनाथ ने कहा, ''शिवराज जी आप कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा। हां मैंने आइटम कहा है क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है। मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम है और इस अर्थ में हम सभी आइटम है। लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, क्या यह असम्मानजनक है? सामने आइए और मुकाबला कीजिए। सहानुभूति और दया बटोरने की कोशिश वही लोग करते हैं जिन्होंने जनता को धोखा दिया हो।''

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।