जयपुर: दिशा पाठशाला में इठलाए कृष्ण और राधा
जयपुर - दिशा पाठशाला में इठलाए कृष्ण और राधा
जयपुर की झोटवाड़ा श्रीराम नगर विस्तार स्थित दिशा पाठशाला में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यार्थियों ने कृष्ण और राधा का रूप अपनाकर इस धार्मिक आयोजन में सांस्कृतिक मनोहारी छटाएं बिखेरी। आयोजन में विद्यार्थियों ने कृष्ण और राधा का स्वांग किया तथा आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इसको लेकर अध्यापकों में भी उत्साह का माहौल नजर आया।