बॉलीवुड: दिशा पाटनी ने 'डू यू लव मी' में दिखाए अपने बोल्ड डांस मूव्स, वीडियो वायरल

बॉलीवुड - दिशा पाटनी ने 'डू यू लव मी' में दिखाए अपने बोल्ड डांस मूव्स, वीडियो वायरल
| Updated on: 27-Feb-2020 12:13 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी डांस पर फॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। दिशा पाटनी फिल्म 'बागी 3' में एक डांस नंबर परफॉर्म करने वाली हैं। इस गाने का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इसमें दिशा पाटनी बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।

दिशा पाटनी के साथ फिलहाल गाने में टाइगर का लुक रिलीज नहीं किया गया है। इस गाने के बोल 'डू यू लव मी' है। गाने में संगीत भी काफी दमदार है। अभी पूरा गाने का इंतज़ार है। टाइगर श्रॉफ ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि पूरा गाना आज को रिलीज़ किया जाएगा।

इस गाने का टीजर टाइगर श्रॉफ ने भी मजेदार अंदाज में शेयर किया था। टाइगर श्रॉफ ने लिखा, ''डू यू लव मी है सवाल, सुनो गाना ये कमाल, मच जाएगा धमाल, जब तू नाचे मेरे नाल।''

View this post on Instagram

Get ready to get your groove on with @dishapatani. #DoYouLoveMe song out tomorrow. #SajidNadiadwala’s #Baaghi3 @shraddhakapoor @riteishd @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @tanishk_bagchi @nikhitagandhiofficial @tseries.official @adil_choreographer @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @bhushankumar . Original Music & License Courtesy - #ReneBendali

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

गौरतलब है कि 'डू यू लव मी' तनिष्क बागची द्वारा रचित है और निखिता गांधी ने इसे अपनी आवाज़ दी है। यह ट्रैक ब्रिटिश रिकॉर्ड निर्माता ट्रॉयबॉय के डू यू का रीमेक है। इस गाने में हुक लाइन के अलावा बाकी सभी लाइन हिंदी में होंगे।

आपको बता दें कि 'बागी 2' में दिशा पाटनी अहम रोल में नज़र आई थीं। लेकिन इस बार टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर रोमांस करती दिखेंगी। बता दें कि श्रद्धा बागी सीरीज़ की पहली फिल्म में भी टाइगर के साथ नज़र आई थीं। इस बार फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के अलावा रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।