लाइफस्टाइल: Diwali 2019: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, रूठ जाएंगी महालक्ष्मी

लाइफस्टाइल - Diwali 2019: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, रूठ जाएंगी महालक्ष्मी
| Updated on: 10-Oct-2019 09:27 PM IST
Diwali 2019 | 27 अक्टूबर को देशभर में दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. चारों तरफ महालक्ष्मी के स्वागत के लिए दीप जलाए जाते हैं. घर के आंगन में और मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. हालांकि दिवाली के दिन कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है नहीं तो महालक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो बातें जो महालक्ष्मी को कर सकती हैं रुष्ठ.

लक्ष्मी मां की अकेले पूजा न करें

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों को एक निश्चित क्रम में रखें. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें. इसके बाद लक्ष्मण जी, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखें. लक्ष्मी मां की अकेले पूजा न करें. भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है.

चमड़े का तोहफा न दें

दिवाली पर अगर आप किसी को तोहफा दे रहे हैं तो लेदर (चमड़े) की वस्तुओं को गिफ्ट मे न दें. तोहफे में मिठाइयां जरूर शामिल करें.

पूजा में न करें शोर

आपको बता दें कि मां लक्ष्मी की पूजा के समय ताली नहीं बजानी चाहिए. आरती बहुत तेज आवाज में न गाएं. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को ज्यादा शोर पसंद नहीं है.

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान 

मां लक्ष्मी वहां वास करती हैं जहां सच्चाई, दया और गुण मौजूद होता है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. दिवाली के समय अपने घर को अच्छी तरह से साफ रखें. इस दिन गंदी जगह पर बिल्कुल भी न सोएं.

पूरी रात एक दीया जरूर जलाए रखें 

दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ न छोड़ दें. पूरी रात एक दीया जरूर जलाए रखें और उसमें समय समय पर घी डालते रहें. दिवाली पर मोमबत्ती की बजाए ज्यादा से ज्यादा दीयों का इस्तेमाल करें.

पूजा के दीए को घी से जलाएं

उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा कक्ष होना चाहिए. घर के सभी सदस्यों को पूजा के दौरान उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. पूजा के दीए को घी से जलाएं. दीए 11, 21 या 51 की गिनती में होने चाहिए.

लक्ष्मी पूजा के तुरंत बाद पटाखे न जलाएं

लक्ष्मी पूजन के वक्त पटाखे न जलाएं. लक्ष्मी पूजा के तुरंत बाद भी पटाखे नहीं जलाने चाहिए. थोड़ा समय रुक कर ही पटाखे जलाएं.

लाल रंग का प्रयोग करें

दिवाली के दिन ज्यादा से ज्यादा लाल रंग का प्रयोग करें. दीया, मोमबत्ती, लाइट्स और लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करें. दिवाली पूजा की शुरुआत विघ्नकर्ता भगवान गणेश की पूजा के साथ करें.

किसी से भी झगड़ा न करें

दिवाली के दिन घर पर या बाहर किसी से भी झगड़ा न करें. मां लक्ष्मी शांतिप्रिय हैं इसीलिए मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाना चाहते हैं तो घर में बिल्कुल भी कलह न करें.

सात्विक भोजन ग्रहण करें

दिवाली के दिन नाखून काटना, बाल काटना या शेविंग नहीं करना चाहिए. इस दिन सुबह देर तक न सोएं. जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें. दिवाली के दिन मांस और शराब व धूम्रपान से दूर रहना चाहिए. इस दिन हो सके तो सात्विक भोजन ग्रहण करें.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।