बॉलीवुड: स्त्री रोग विशेषज्ञ बन बुरे फंसे आयुष्मान खुराना, कभी मिली गाली तो कभी खानी पड़ी मार

बॉलीवुड - स्त्री रोग विशेषज्ञ बन बुरे फंसे आयुष्मान खुराना, कभी मिली गाली तो कभी खानी पड़ी मार
| Updated on: 20-Sep-2022 12:43 PM IST
Ayushmann Khurrana-Doctor G Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)अपनी अपकमिंग मूवी 'डॉक्टर जी' (Doctor G) को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई तभी से लोग इसे लेकर एक्साइटेड थे. खैर, अब जल्द ही दर्शकों का इंतजार खत्म हो जाएगा. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो फुल ऑन एंटरटेनिंग है. आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की बेहतरीन अदाकारी और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की खूबसूरती का जादू से फैंस का बचना मुश्किल हो जाएगा. 

जबरदस्त है फिल्म का ट्रेलर

फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुल प्रीत संह (Rakul Preet Singh) के अलावा शेफाली शाह (Shefali Shah) और शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में आयुष्मान एक स्त्री रोग (Gynecologist) विशेषज्ञ बने हैं, जिन्हें अपनी जॉब के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की कहानी  ऐसे लड़के (आयुष्मान खुराना) की है जो ऑर्थो पढ़ना चाहता है मगर MBBS में उसे गायनिकोलॉजी (महिलाओं का डॉक्टर) वाला डिपार्टमेंट मिल जाता है.

गंभीर विषय को छूती है फिल्म

फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Doctor G trailer release) एक बार फिर हंसी मजाक में गंभीर विषय को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.  सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी जिसे अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।