नई दिल्ली: डॉक्टरों ने निकाली 56 वर्षीय शख्स की 7.4 किलोग्राम वज़न की किडनी

नई दिल्ली - डॉक्टरों ने निकाली 56 वर्षीय शख्स की 7.4 किलोग्राम वज़न की किडनी
| Updated on: 26-Nov-2019 01:27 PM IST
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी के जरिए देश की अब तक की सबसे भारी किडनी शरीर से निकालने में सफलता हासिल की है। मरीज के शरीर से निकाली गई किडनी का वजन 7.4 किलोग्राम है और यह यह 32 x 21.8 सेंटीमीटर के आकार की है जबकि सामान्य किडनी का वजन 120 से 150 ग्राम के लगभग होता है। डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने जो किडनी निकाली है वह दुनिया में अभी तक की तीसरी सबसे भारी और भारत में सबसे भारी किडनी है। दुनिया की तीसरी सबसे भारी किडनी को निकालने में सफलता हासिल की है।

द्रव जमा होने के बाद सूजती गई किडनी

राजधानी दिल्ली के 56 वर्षीय शख्स के शरीर से यह किडनी निकाली गई है। यह शख्स पॉलीसिस्टिक किडनी डिसीज नामक एक आनुवांशिक किडनी की बीमारी से पीड़ित था। इसमें मनुष्य के शरीर में मौजूद दोनों किडनी में द्रव युक्त सिस्ट इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं। इससे किडनी में सूजन होनी शुरू हो जाती है। मरीज को यह समस्या साल 2006 से ही है। इसके बाद उसके स्वास्थ्य को देखते हुए यह ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया।

2 घंटे के जटिल ऑपरेशन में निकाली गई किडनी

सर गंगाराम अस्पताल में डॉ. अजय शर्मा के साथ डॉ. सचिन कथूरिया और डॉ. जुहिल नानावती की टीम ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन तकरीबन 2 घंटे के दौरान किया। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

परेशानी बढ़ने पर करना पड़ा ऑपरेशन

डॉक्टरों ने बताया कि किडनी में लगातार सिस्ट जमा होने के चलते मरीज को सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी थी। इसी के साथ दर्द भी बढ़ने लगा था। मेडिकल जांच के दौरान यह भी पता चला कि मरीज की बाईं किडनी के सिस्ट में आंतरिक रक्तस्राव और संक्रमण इस कदर बढ़ गया था कि ऑपरेशन ही अंतिम विकल्प बचा।

डॉ. सचिन के मुताबिक, प्री-ऑपरेटिव स्कैन में एक बड़ी किडनी दिखाई दी, लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि यह सबसे भारी होगी। इसने लगभग पूरे पेट पर कब्जा कर लिया था। चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, किडनी का वजन दो मानव नवजात से अधिक था रोगी अच्छी तरह से ठीक हो रहा है और एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी की योजना बनाई गई है।

दुनिया की तीसरी सबसे भारी किडनी निकाली

इससे पहले दो भारी किडनी निकालने की रिपोर्ट मिली,जिसमें एक 9 किलोग्राम (अमेरिका) और दूसरी 8.7 किलोग्राम (नीदरलैंड) है। ऐसे में यह अब तक निकाली जाने वाली तीसरी सबसे भारी किडनी है।

जोखिम की वजह से नहीं किया था ऑपरेशन

डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज इससे लगातार पीड़ित और वर्ष 2006 से ही इसको लेकर ऑपरेशन की बात चल रही थी, लेकिन मरीज की जान को जोखिम में नहीं डालने की वजह से फैसला नहीं हो पा रहा था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।