क्रिकेट: पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच देर रात काफी बहसबाजी हुई। इसी बहसबाजी में मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें शाहिद अफरीदी ने उनके ओवर में 4 छक्के जड़े थे। इसी वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर ने पोस्ट करते हुए भज्जी का मजाक उड़ान की कोशिश की।पाकिस्तानी पत्रकार ने हरभजन सिंह को वीडियो में टैग करते हुए लिखा, 'ये लो हरभजन सिंह तुम्हारी यादें ताजा करने के लिए। 4 बॉल में 4 छक्के वो भी टेस्ट मैच में।' पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम्हरे रेफरेंस के लिए अनपढ़ जर्नलिस्ट।'
बता दें कि इससे पहले मोहम्मद आमिर ने भज्जी को कुरेदने की कोशिश करते हुए लिखा था, 'मैं बिज़ी था, हरभजन सिंह आपकी बोलिंग देख रहा था जब लाला ने जब आपको चार बॉल पर चार छक्के मारे थे। लेकिन, क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज़्यादा हो गया था।' भज्जी के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने आमिर को जवाब देते हुए लिखा, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गई थी? कितना लिया, किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकती है? तुम पर और तुम्हारे समर्थकों पर शर्म आती है जो इस खूबसूरत गेम को नीचा दिखा रहे हैं।'