विश्व: डॉमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया डाक टिकट
विश्व - डॉमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया डाक टिकट
डोमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को एक डाक टिकट जारी किया।यहां स्थित डोमिनिक गणराज्य के दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, "भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डोमिनिक गणराज्य में डाक टिकट जारी करने की घोषणा करने पर गर्व हो रहा है।’’विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के राष्ट्रपिता के सम्मान में इस कदम के लिए (डोमिनिक गणराज्य के विदेश मंत्री) मिगुएल वर्गास एम. को धन्यवाद। महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा उनके करीबी मित्र सी एफ एंड्रयूज के प्रयासों के चलते कैरेबियन में भी उतनी ही प्रभावशाली है, जितनी कहीं और है।’’