बिज़नेस: फोन नंबर समेत डोमिनोज़ के 18 करोड़ ऑर्डर का लीक हुआ डेटा डार्क वेब पर किया गया सार्वजनिक

बिज़नेस - फोन नंबर समेत डोमिनोज़ के 18 करोड़ ऑर्डर का लीक हुआ डेटा डार्क वेब पर किया गया सार्वजनिक
| Updated on: 23-May-2021 04:05 PM IST
नई दिल्ली: मशहूर पिज्जा ब्रैंड Dominos का एक बार फिर डेटा लीक हुआ है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट के अनुसार 18 करोड़ ऑर्डर्स का डेटा डॉर्क वेब पर उपलब्ध हो चुका है. अप्रैल के महीने में हैकर ने बताया कि, उसने 13TB Dominos डेटा का एक्सेस पा लिया है. जानकारी के अनुसार हैकर के पास 180,00,000 ऑर्डर्स की जानकारी है जिसमें यूजर्स का फोन नंबर, ईमेल, एड्रेस, पेमेंट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है.

सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजारिया ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि, Dominos का एक बार फिर डेटा लीक हुआ है. उन्होंने खुलासा किया है कि, 18 करोड़ यूजर्स का डेटा सर्च इंजन पर उपलब्ध हो चुका है. इसमें वो यूजर्स शामिल हैं जो हमेशा Dominos से खरीदारी करते हैं. ऐसे में सभी का पर्सनल डेटा लीक हो चुका है.

अप्रैल में हुआ था खुलासा

इससे पहले अप्रैल के महीने में साइबरसिक्योरिटी फर्म हडसन रॉक से सीटीओ एलन गाल ने इसका खुलासा कया था. उन्होंने बताया था कि, यूजर्स की पर्सनल जानकारी को बेचा जा रहा है और हैकर्स ने यहां एक पोर्टल भी बना लिया है. डेटा में 10 लाख क्रेडिट कार्ड डिटेल्स की बात कही गई थी. यानी की जिन्होंने पिज्जा ऑर्डर किया उन सभी का डेटा लीक हुआ.

Dominos इंडिया ने कहा है कि, फिलहाल हमारी तरफ से किसी भी यूजर का डेटा लीक नहीं हुआ है. बता दें कि Dominos एक मशहूर फुड सर्विस कंपनी है जिसे Jubilant फुडवर्क्स ने अधिकृत किया है. Dominos के 285 शहरों में आउटलेट्स हैं. वहीं इसके अलावा बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में भी इसके आउटलेट्स हैं.

बता दें कि डेटा लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कई सोशल मीडिया कंपनियों का डेटा लीक हो चुका है और इसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है. इन सभी को हैकर्स डार्क वेब पर डालकर लाखों रूपए में बेचते हैं. ऐसे में जितनी भी कंपनियों को डेटा लीक अब तक हुआ है, सभी ने इससे इंकार ही किया है. लेकिन Dominos के लिए ये दूसरी बार है जिससे कंपनी अब मुश्किल में आ गई है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।