US Election 2020: डोनाल्ड ट्रम्प का फ्लोरिडा कनेक्शन, जानिए नतीजों से पहले क्यो किया जीत का ऐलान

US Election 2020 - डोनाल्ड ट्रम्प का फ्लोरिडा कनेक्शन, जानिए नतीजों से पहले क्यो किया जीत का ऐलान
| Updated on: 04-Nov-2020 10:36 AM IST
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  (Donald Trump) के कैंपेन टीम ने मंगलवार को जीत के नजरिए से अहम फ्लोरिडा राज्य में जीतने का दावा कर दिया है। हालांकि अमेरिकी मीडिया ने कहा कि अभी भी वहां कांटे की टक्कर जारी है। राष्ट्रपति के कैंपेन ने एक ट्वीट में यह दावा किया कि अभी भी राज्य में मतों की गिनती की जा रही है। इस राज्य में कुल 29 इलेक्टोरल वोट्स हैं। दूसरी ओर न्यूयॉर्क टाइम्स ने संभावना जताई है कि राष्ट्रपति ट्रंप के फ्लोरिडा जीतने की संभावना 95 फीसदी है।

अमेरिकी चुनावों में फ्लोरिडा का महत्व हमेशा से बरकरार रहा है। गौरतलब है कि साल 1964 से फ्लोरिडा के मूड से पूरे अमेरिका के नतीजे का पता चलता रहा है, सिर्फ 1992 में ऐसा हुआ था कि फ्लोरिडा अपना कमाल नहीं दिखा पाया था। साल 2016 में ट्रंप ने ये राज्य 1% मार्जिन से जीता था, इलेक्टोरल वोट्स के लिहाज से यह तीसरा बड़ा राज्य है।

अगर ट्रंप फ्लोरिडा हार जाते हैं तो उनके जीतने की संभावना महज 1% रह जाएगी, फ्लोरिडा जीते तो लड़ाई में बने रहेंगे। एजेंसी-538 की रिसर्च के मुताबिक, अगर फ्लोरिडा में बाइडेन जीते तो ट्रंप के जीतने की संभावना 11% से 1% रह जाएगी।

2016 में फ्लोरिडा ने दिया था किसका साथ?

बता दें कि साल 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को 232 इलेक्टोरल मत मिले थे, जिसमें से एक भी बाइडन नहीं हार रहे हैं। फ्लोरिडा के 29 मत जुड़ गए तो 261 हो जाएंगे और उन्हें 10 राज्यों मेंल से सिर्फ एक जीतना होगा।

वहीं अगर ट्रंप ने फ्लोरिडा जीत लिया तो बाइडेन के लिए मामला फंस सकता है। फिलहाल ट्रंप के पास सिर्फ 60 सुरक्षित इलेक्टोरल वोट हैं, ट्रंप के सभी वोट मिला भी दें तो रिपब्लिकन्स के पास कुल 134 वोट ही होते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें फ्लोरिडा के 29 वोट मिल भी जाते हैं तो भी उन्हें जीतने के लिए 107 मत और चाहिए होंगे। ऐसी स्थिति में रिजल्ट में करीब एक हफ्ते की देरी हो सकती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।