Bareilly: ड्राइवर को आई नींद, डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, हादसे में 7 लोगों की मौत
Bareilly - ड्राइवर को आई नींद, डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, हादसे में 7 लोगों की मौत
|
Updated on: 31-May-2022 09:56 AM IST
उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि राममूर्ति अस्पताल की एंबुलेंस मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई। एंबुलेंस दिल्ली से बरेली के लिए आ रही थी। हादसे में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही कंटेनर से टकरा गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शवों को कब्जे में लिया जा रहा है।एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया, 'यातायात प्रभावित नहीं हो, इसलिए मौके से एम्बुलेंस को एक तरफ करवा दिया गया है। हादसे के पीछे की वजह जो बताई जा रही है कि वह है- दिल्ली से बरेली की ओर आ रही एम्बुलेंस डिवाडर पार के दूसरी ओर आ गई, जिसके चलते बरेली की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा कंटेनर से टकरा गई।'एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा, 'माना यह भी जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह एम्बुलेंस के ड्राइवर को झपकी आना हो सकता है।' घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी रोहित सजवाण समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।