अलवर पंचायत चुनाव 2020: मालाखेड़ा व रामगढ़ की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020
अलवर पंचायत चुनाव 2020 - मालाखेड़ा व रामगढ़ की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020
|
Updated on: 23-Jan-2020 07:27 AM IST
अलवर: कस्बा सहित मुबारिकपुर और आसपास की ग्राम पंचायतों में बुधवार को पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए। सरपंच के चुनाव ईवीएम के कारण धीमी गति से हुआ। मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारें लगी रही और मतदाताओं को घंटों अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया। मुबारिकपुर, हाजीपुर और डाबरी के बूथों पर तो शाम 7 बजे तक मतदान चलता रहा। क्षेत्र में बुधवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। पंचायत चुनाव का प्रतिशत समय बढ़ने के साथ-साथ बढ़ा।कस्बा सहित मुबारिकपुर और आसपास की ग्राम पंचायतों में बुधवार को पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए। सरपंच के चुनाव ईवीएम के कारण धीमी गति से हुआ। मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारें लगी रही और मतदाताओं को घंटों अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया। मुबारिकपुर, हाजीपुर और डाबरी के बूथों पर तो शाम 7 बजे तक मतदान चलता रहा। क्षेत्र में बुधवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। पंचायत मालाखेड़ा के पंस के नवनिर्वाचित सरपंच ग्रांम पंचायत सरंपचभंडोडी- जगदीश मीणा ने रामकेश को 133 वोट से हरायाबीजवाड़ नरूका- हेमलता बैरवा ने गुड्डी को 324 वोट से हरायादादर- सुमन रावत ने 177 वोट से इमरती को हरायाखेड़ली पिचनौत- हरिकिशन मीणा ने 966 वोटपूनखर- भागवंती ने 562 वोट माधोगढ़- सुशीला देवीमहवाखुर्द- जमीलानैथला- देवी राममोहब्बतपुर- कुंती देवीपरसा का बास- समीना बेगमसालपुर- इमरान खानसारंगपुरा- रेखा देवीबड़ेर- विष्णु कुमारबंदीपुरा- बुधरामबरखेड़ा- कृष्णाबिलंदी- भोलीचौमू- बुद्धि देवीढाकपुरी- सुनीतागूंदपुर- मंगल सिंहजमालपुर- कुशमा देवीकलसाडा- बच्चू सिंहकेरवाडा- प्रियंका मीणाकेरवा जाट- छोटेलालकेरवावाल- सुरेशखारेड़ा- दिलीप कुमारखेड़ली सैयद- शकुंतला सजोतारामगढ़ पंस के सरपंच ग्रांम पंचायतसरपंचनंजती मेघा- इंसाफ खान 54 वोट...ठेंगी का बास्न- कुंदन 90 वोट से जीतेऊंटवाल- अफसरी 69 योट ते जीती .मूनपुर- रामखिलाड़ी मीणा 26वोट... बीजवा- अनीसा 390 वोट से जीती ठादोती -संतरा दैवी (748)जीतीं,जातपुर- ग़मादेवी (25 ) 502 वोटतलावंडी-श्रीराम यादव 839 चोटनीकच-शांति देवी 268 वोट ते जीतीस्त॒जन-सीमा 38 वोट से जीतीसाहडोली- मनीषा 230 वोट से जीतीसैंधली-गजेंद्र बिंह[862) जीते,हाजीपुर- ऱमकली 33 वोटखिलौत- बसमीना 267 वौट ते जीतीमिलकपुर- ग़मकौर (963)जीतीं,नांजल टप्पा- सतेज (987) जीतीं,नांगल बंजीरका- अफसाना 480खोयड़ा करमाती-सबाना 75 वोटपाठा-अनूप सिह 270 वोट जे जीते
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।