पाली पंचायत चुनाव 2020: पाली, देसूरी तथा सोजत की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020
पाली पंचायत चुनाव 2020 - पाली, देसूरी तथा सोजत की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020
|
Updated on: 23-Jan-2020 12:40 PM IST
पाली:पंचायतीराज संस्थाओं के दूसरे चरण में बुधवार को पाली, देसूरी तथा सोजत पंचायत समिति क्षेत्रों में हुए सरपंच तथा वार्डपंचों के चुनाव में काफी उलटफेर हुआ। पाली के प्रधान श्रवण बंजारा को सरपंच चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी। वे चौथे नंबर पर रहे। भाजपा गुंदोज के अध्यक्ष गणेश पटेल भी दयालपुरा पंचायत समिति से अपनी मां काे चुनाव नहीं जितवा पाए। कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक मोहन हटेला की माता भी चुनाव हार गईं। वहीं, घाणेराव से पिछले चुनाव में पत्नी संतोष मेवाड़ा को जिताने वाले कांग्रेस नेता शेखर मेवाड़ा भी सरपंच बनने में कामयाब हुए हैं। पूर्व उपप्रधान व सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे घेवरराम भी हेमावास से चुनाव हार गए। डेंडा से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह के बेटे दिलीपसिंह ने जीत दर्ज कराई है। पंचायतीराज चुनाव में दूसरे चरण के तहत बुधवार काे पाली, देसूरी व सोजत पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 948 वार्डपंचों के लिए मतदान हुआ। इसके तुरंत बाद ही परिणाम घोषित किए गए। वहीं, वार्डपंचों के लिए देर रात तक मतगणना चलती रही। पाली, देसूरी व साेजत पंचायत समितियों में 86 ग्राम पंचायतों में 595 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे। देसूरी में 172, पाली में 170 तथा सोजत में 293 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे।पाली प.स.ग्रांम पंचायतसरपंचवडेरवासलीलाबाणियावाससीताभांगेसरहबीब खानभांवरीसुनिताबौमादड़ाजोगारामडरी जबरसिंहदयालपुराकैलाश कंवरडेडा दिलीपसिंहडिंगाईप्रेम कुमारगिरादड़ामंगलारामगुड़ा एंदलामिनाक्षीगुंदोजदिनेशकुमारगुरड़ाईकमलाहैमावासमोहनलालखैरवासंतोष कंवरकुरणालाबूरामलाम्बियामदनलालमणिहारीभैरूसिंहरूपावाससुरेश बंजारासाकदड़ाधीरजसांपा धापुसोडावासराधा देवीसोनाई मांझीपूरण कंवरटेवालीजोगारामदेसुरी प.स.ग्रांम पंचायतसरपंचढालोपसुखलालनारलाईशेखर मीणाकोट सोलंकियानसंतोषबड़ौदगोविन्दपुरीकेसूलीजयदेवसिंहपनोतामुमलबांगोलअमकीमादा पुष्पाडायलाना कलांराजूरामसांसरीवर्षा कंकरमांडीगढ़लखमारामसिंदरलीकानारामगुड़ा जाटानघीसूलालमोरखायशवंत कंवरदूदापुरादौलत राइकाकोटड़ीसुकलीनाडोलफूल कंवरघाणेरावचन्द्रशेखरदेसूरीकेसारामआना रेखादांदाईपूर्णिमामांडपुरमंजू कुमारीमगरतलावरेखा देवासीसुमेर सोहन जांगिड़ सोजत प.स.ग्रांम पंचायतसरपंचराजोला कलागीताचौपड़ाकमलाचाड़वासचेनारामझुपेलावयोगेंद्रसिंहगागुड़ादेवाराम देवासीसरदारसमंदजशोदाघुरासनीजगदीशसिंहरूपावाससीतादेवीरेपड़ावासभंवरलालमेव छेवररामखारियानींवआईदानबिलावासडिम्पलधाकड़ीसुखदेवघीनावासदाकुदेवीसुरायताप्रेमशिवपुराज्योतिखारियासोढ़ासोहनलालभैसाणाउमराव कंवररेंदड़ीसंतोष कंवरबगड़ी नगर भुण्डाराम चौधरीकेलवादअमरसिंहसियाटसुमन कंवरसोजतरोडलक्ष्मी कच्छवाहगुड़ा कलानिरमादेवीगुड़ारामसिंहसंतोष कंवरहरियामालीरूकमणीदेवीखोड़ियायशोदारायरा कलांयोगिता कंवरगुड्ड बीजा भंवरसिंहकरमावास पट्टा पीथारामचंडावल स्टेशन कंचनदेवीखोखरा लुबारामबासणा ताराराम सीरवीबोयल महेंद्र देवासीसांडिया किशनसिंहूचंडावल घेवरचंद भाटियामंडला दलपकराजअटबड़ा निरमा गहलोत
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।