भीलवाड़ा पंचायत चुनाव 2020: कोटड़ी, शाहपुरा व बनेड़ा की की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020
भीलवाड़ा पंचायत चुनाव 2020 - कोटड़ी, शाहपुरा व बनेड़ा की की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020
|
Updated on: 30-Jan-2020 06:51 AM IST
भीलवाड़ा: पंचायत आम चुनाव के तहत तीसरे चरण में बुधवार को जिले की शाहपुरा, कोटड़ी एवं बनेड़ा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान हुआ। ग्रामीणाें ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया।शाहपुरा पंचायत समिति में 85.03%, कोटड़ी पंचायत समिति में 84.48% तथा बनेड़ा पंचायत समिति में 85.87% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीनों पंचायत समितियों में कुल 85.05% मतदान हुआ है। सुबह 8 बजे सर्दी के बावजूद सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। शाहपुरा पंचायत समिति के 39 सरपंच पदों तथा 283 वार्ड पंच, कोटड़ी पंचायत समिति के 33 सरपंच एवं 316 वार्ड पंच अाैर बनेड़ा पंचायत समिति के 26 सरपंच एवं 217 वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ। इन ग्राम पंचायताें में गुरुवार काे उप सरपंच का चुनाव हाेगा। पहले चरण में 78.96% अाैर दूसरे चरण में 81.90% मतदान हुअा था। बनेड़ा की खेडलिया ग्राम पंचायत में ईवीएम खराब होने से देर रात तक मतगणना शुरू नहीं हो पाई थी कोटड़ी पंचायत समितिआमा से गोपाल विजयआकोला से शिवलाल जाट विजयआसोप से जीवनलाल शर्मा विजयबड़लियास से प्रकाश रेगर विजयबन का खेड़ा से रामू देवी गाडरी विजयबड़ला से शिवराज जाट विजयबीरधोल से आशा देवी विजयबिशनिया से सांवर धाकड़ विजयबोरड़ा से देबीलाल बैरवा विजयछापडेल से महेश्वर सिंह विजयदांतड़ा से शंकरलाल माली विजयगेगा का खेड़ा से शंकरलाल शर्मा विजयगेंदलिया से कालीदेवी विजयगेंहूली से मीना कंवर विजयजावल से अंबेश चैधरी विजयजीवाखेड़ा से रुकमा देवी विजयकंकरोलिया सेघाटी बाली देवी विजयकांटी से रतनलाल बलाई विजयकिशनगढ़ से कमला देवी विजयकोठाज से गोपाल सिंह विजयकोटड़ी से कांता देवी विजयलसाड़िया से लादूलाल मीणा विजयमंशा से खानी देवी भील विजयनंदराय से शंकरलाल विजयपारोली से शिमला संचेती विजयरासेड से शायरी देवी गुर्जर विजयरेडवास से लाडू देवी बलाई विजयरीठ सेयोगिता शर्मा विजयसांखड़ा से गोपाल गुर्जर विजयसातोला का खेड़ा से सुनीता देवी विजयसवाईपुर से महावीर सुवालका विजयसुठेपा से लालीदेवी विजय शाहपुरा पंचायत समिति आमली कलां से सत्यनारायण मालू विजयअरनिया घोड़ा से प्रहलाद देवी गुर्जर विजयअरनिया रासा से सत्यनारायण जाट विजयअरवड़ से शिमला देवी गुर्जर विजयबच्छखेड़ा से करिश्मा खटीक विजयबालापुरा सेघीसा लाल खटीक विजयबासेड़ा से गोपाललाल विजयभोजपुर से सायर देवी विजयबीलिया से मंजू विजयबोरड़ा से निंबा भील विजयडबला चांदा से जगदीश कंवर विजयडबला कचरा से मैना धाकड़ विजयदौलतपुरा से ओम वैष्णव विजयदेवरिया से किस्मत गुर्जर विजयधनोप से रिंकू वैष्णव विजयढिकोला से आशा विजयडोहरिया से सत्यनारायण विजयगिरडिया से सीमा विजयहुकमपुरा से कमलादेवी विजयईटडिया से महादेव विजयईटमारियां से राधा देवी विजयकादीसहना से भगवत सिंह विजयकनेछना कलां से गीता देवी गुर्जर विजयकनेछनखुर्द से टीना देवी विजयखामोर से विजय भंवर विजयकोठिया से ओम प्रकाश विजयलसाडिया से कांता देवी विजयलुलांस से लोकेश सुवालका विजयमाताजी का खेड़ा से राजमल बंजारा विजयमिन्डोलिया से गोपाल बैरवा विजयनई राज्यास से सत्यनारायन भील विजयफुलिया कलां से मुकेश कुमार विजयफुलियाखुर्द से कालूराम जाट विजयप्रतापपुरा से भूरीदेवी गाडरी विजयरहड से सलीम खां विजयसणगारी से भागचंद चाडा विजयसांगरिया से संपति देवी विजयतहनाल से गोविंद कंवर विजयतस्वारिया बासां से चांदी गुर्जर विजय बनेड़ा पंचायत समिति बबराना से बरजी देवी गाडरी विजयबैरा से कालीदेवी विजयबल्दरखा से श्यामलाल शर्मा विजयबालेसरिया से बाली विजयबामणिया से रेखा चेचाणी विजयबनेडा से देवेंद्र सुवालका विजयबरण से चुन्नीलाल खटीक विजयचमनपुरा से माया विजयडाबला से प्रद्युम्न सिंह विजयघरटा से झूूमा देवी जाट विजयकंकोलिया से कमला विजयकासोरिया से रामदयाल ओझा विजयकुंडिया कला से शानू विजयलांबिया कला से विष्णु देवी पारीक विजयलांबिया खुर्द से इंद्रा देवी विजयमहुआ खुर्द से किशन विजयमेघरास से सांवर मल सेन विजयमुशी से लीला कुमावत विजयनिंबाहेड़ा कला से भैरुलाल बैरवा विजयराक्षी से मंजू विजयरायला से गीता देवी विजयरुपाहेली खुर्द से बालू भील विजयसालरिया कला से ममता पारीक विजयसरदारनगर से बालुराम जाट विजयउपरेड़ा से ईश्वर सिंह विजय
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।