भीलवाड़ा पंचायत चुनाव 2020: कोटड़ी, शाहपुरा व बनेड़ा की की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव 2020 - कोटड़ी, शाहपुरा व बनेड़ा की की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020
| Updated on: 30-Jan-2020 06:51 AM IST
भीलवाड़ा: पंचायत आम चुनाव के तहत तीसरे चरण में बुधवार को जिले की शाहपुरा, कोटड़ी एवं बनेड़ा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान हुआ। ग्रामीणाें ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया।

शाहपुरा पंचायत समिति में 85.03%, कोटड़ी पंचायत समिति में 84.48% तथा बनेड़ा पंचायत समिति में 85.87% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीनों पंचायत समितियों में कुल 85.05% मतदान हुआ है। सुबह 8 बजे सर्दी के बावजूद सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। शाहपुरा पंचायत समिति के 39 सरपंच पदों तथा 283 वार्ड पंच, कोटड़ी पंचायत समिति के 33 सरपंच एवं 316 वार्ड पंच अाैर बनेड़ा पंचायत समिति के 26 सरपंच एवं 217 वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ। इन ग्राम पंचायताें में गुरुवार काे उप सरपंच का चुनाव हाेगा। पहले चरण में 78.96% अाैर दूसरे चरण में 81.90% मतदान हुअा था। बनेड़ा की खेडलिया ग्राम पंचायत में ईवीएम खराब होने से देर रात तक मतगणना शुरू नहीं हो पाई थी


कोटड़ी पंचायत समिति

आमा से गोपाल विजय

आकोला से शिवलाल जाट विजय

आसोप से जीवनलाल शर्मा विजय

बड़लियास से प्रकाश रेगर विजय

बन का खेड़ा से रामू देवी गाडरी विजय

बड़ला से शिवराज जाट विजय

बीरधोल से आशा देवी विजय

बिशनिया से सांवर धाकड़ विजय

बोरड़ा से देबीलाल बैरवा विजय

छापडेल से महेश्वर सिंह विजय

दांतड़ा से शंकरलाल माली विजय

गेगा का खेड़ा से शंकरलाल शर्मा विजय

गेंदलिया से कालीदेवी विजय

गेंहूली से मीना कंवर विजय

जावल से अंबेश चैधरी विजय

जीवाखेड़ा से रुकमा देवी विजय

कंकरोलिया सेघाटी बाली देवी विजय

कांटी से रतनलाल बलाई विजय

किशनगढ़ से कमला देवी विजय

कोठाज से गोपाल सिंह विजय

कोटड़ी से कांता देवी विजय

लसाड़िया से लादूलाल मीणा विजय

मंशा से खानी देवी भील विजय

नंदराय से शंकरलाल विजय

पारोली से शिमला संचेती विजय

रासेड से शायरी देवी गुर्जर विजय

रेडवास से लाडू देवी बलाई विजय

रीठ सेयोगिता शर्मा विजय

सांखड़ा से गोपाल गुर्जर विजय

सातोला का खेड़ा से सुनीता देवी विजय

सवाईपुर से महावीर सुवालका विजय

सुठेपा से लालीदेवी विजय


शाहपुरा पंचायत समिति

आमली कलां से सत्यनारायण मालू विजय

अरनिया घोड़ा से प्रहलाद देवी गुर्जर विजय

अरनिया रासा से सत्यनारायण जाट विजय

अरवड़ से शिमला देवी गुर्जर विजय

बच्छखेड़ा से करिश्मा खटीक विजय

बालापुरा सेघीसा लाल खटीक विजय

बासेड़ा से गोपाललाल विजय

भोजपुर से सायर देवी विजय

बीलिया से मंजू विजय

बोरड़ा से निंबा भील विजय

डबला चांदा से जगदीश कंवर विजय

डबला कचरा से मैना धाकड़ विजय

दौलतपुरा से ओम वैष्णव विजय

देवरिया से किस्मत गुर्जर विजय

धनोप से रिंकू वैष्णव विजय

ढिकोला से आशा विजय

डोहरिया से सत्यनारायण विजय

गिरडिया से सीमा विजय

हुकमपुरा से कमलादेवी विजय

ईटडिया से महादेव विजय

ईटमारियां से राधा देवी विजय

कादीसहना से भगवत सिंह विजय

कनेछना कलां से गीता देवी गुर्जर विजय

कनेछनखुर्द से टीना देवी विजय

खामोर से विजय भंवर विजय

कोठिया से ओम प्रकाश विजय

लसाडिया से कांता देवी विजय

लुलांस से लोकेश सुवालका विजय

माताजी का खेड़ा से राजमल बंजारा विजय

मिन्डोलिया से गोपाल बैरवा विजय

नई राज्यास से सत्यनारायन भील विजय

फुलिया कलां से मुकेश कुमार विजय

फुलियाखुर्द से कालूराम जाट विजय

प्रतापपुरा से भूरीदेवी गाडरी विजय

रहड से सलीम खां विजय

सणगारी से भागचंद चाडा विजय

सांगरिया से संपति देवी विजय

तहनाल से गोविंद कंवर विजय

तस्वारिया बासां से चांदी गुर्जर विजय


बनेड़ा पंचायत समिति

बबराना से बरजी देवी गाडरी विजय

बैरा से कालीदेवी विजय

बल्दरखा से श्यामलाल शर्मा विजय

बालेसरिया से बाली विजय

बामणिया से रेखा चेचाणी विजय

बनेडा से देवेंद्र सुवालका विजय

बरण से चुन्नीलाल खटीक विजय

चमनपुरा से माया विजय

डाबला से प्रद्युम्न सिंह विजय

घरटा से झूूमा देवी जाट विजय

कंकोलिया से कमला विजय

कासोरिया से रामदयाल ओझा विजय

कुंडिया कला से शानू विजय

लांबिया कला से विष्णु देवी पारीक विजय

लांबिया खुर्द से इंद्रा देवी विजय

महुआ खुर्द से किशन विजय

मेघरास से सांवर मल सेन विजय

मुशी से लीला कुमावत विजय

निंबाहेड़ा कला से भैरुलाल बैरवा विजय

राक्षी से मंजू विजय

रायला से गीता देवी विजय

रुपाहेली खुर्द से बालू भील विजय

सालरिया कला से ममता पारीक विजय

सरदारनगर से बालुराम जाट विजय

उपरेड़ा से ईश्वर सिंह विजय

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।