रांची: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद, कई घायल

रांची - सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद, कई घायल
| Updated on: 04-Oct-2019 11:37 AM IST
रांची | झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के दशम फॉल थाना क्षेत्र के हेसापीड़ी जंगल में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxal) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. एनकाउंटर में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद (Two Jawans Martyred) हो गये हैं. जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं. घायल जवानों को रांची के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर रांची के एसएसपी और डीआईजी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) चलाया जा रहा था. इसी दौरान शुक्रवार तड़के ये मुठभेड़ हुई.

महाराज प्रामाणिक दस्ते के मूवमेंट की मिली थी सूचना

शहीद जवानों की पहचान खंचन महतो और अखिलेश राम के रूप में हुई है. खंचन महतो रांची के सोनाहातु थाना इलाके के चैनपुर गांव के रहने वाले थे. वहीं अखिलेश राम पलामू के लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के कुंद्री गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दशम फॉल इलाके में नक्सली जोनल कमांडर महाराज प्रामाणिक के होने की सूचना पर गुरुवार शाम से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

झारखंड जगुआर की टीम ने चलाया था ऑपरेशन

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-खूंटी सीमा के डाकापीढ़ी जंगल इलाके में नक्सली दस्ते का मूवमेंट हो रहा है. जिसके बाद ऑपरेशन के लिए झारखंड जगुआर की टीम को उस इलाके में भेजा गया. ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गये. डीजीपी कमल नयन चौबे ने मेडिका अस्पताल जाकर घायल जवानों का हालचाल लिया है. उधर मुठभेड़ वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।