India vs China: चीन से अदावत बन सकती है रुकावट, करोड़ों डॉलर का ये इंवेस्टमेंट प्लान रोक सकती है सरकार?

India vs China - चीन से अदावत बन सकती है रुकावट, करोड़ों डॉलर का ये इंवेस्टमेंट प्लान रोक सकती है सरकार?
| Updated on: 16-Jul-2023 12:06 AM IST
India vs China: भारत को दुनिया के किसी भी देश से एफडीआई या अन्य तरह का निवेश करने को लेकर कोई आपत्ति हो या ना हो, लेकिन उसे चीन का पैसा बिलकुल नागवार है. तभी तो चीन की एक बड़ी कंपनी जहां भारत में करोड़ों डॉलर का निवेश करने की इच्छुक है, तो वहीं दूसरी ओर खबर है कि मोदी सरकार इसे लेकर उतनी रोमांचित नहीं. संभावना तो ये भी है कि कंपनी का इंवेस्टमेंट प्लान अटक भी सकता है.

चीन की बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर कंपनी बीवाईडी भारत में 1 अरब डॉलर तक निवेश करने का प्लान बना रही है. इससे कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने की शुरुआत करना चाहती है, जिसके लिए वह एक भारतीय कंपनी के साथ साझेदारी भी कर रही है. लेकिन सरकारी महकमे में इस डील या इंवेस्टमेंट प्लान को लेकर कोई खास रोमांच नहीं दिख रहा है.

चीन से अदावत बनी रुकावट

रिपोर्ट के मुताबिक बीवाईडी ने अपना निवेश प्लान सरकार के पास जमा करा दिया है. हालांकि गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अंदर चीन की कंपनी के इस इंवेस्टमेंट प्लान को लेकर एक असहजता देखी जा रही है.

वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की कोशिश रही है कि देश के अहम सेक्टर्स में चीनी कंपनियों के प्रवेश को रोका जाए. सरकार इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का तर्क देती है. देश में जब चीन की कई सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा था, तब भी सरकार की ये मंशा जाहिर हुई थी और तब भी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इन ऐप्स पर ये बैन लगाया था.

चीनी सरकार का होता है कंपनियों में दखल

खबर के मुताबिक भारत सरकार की चिंता इस बात को लेकर है कि कई भारतीय कंपनियों के ‘जॉइंट वेंचर्स’ चीनी कंपनियां बनवाती हैं. इसमें कुछ को वहां की सरकार का समर्थन भी हासिल होता है. इन जॉइंट वेंचर में चीन का पैसा भारी मात्रा में निवेश किया जाता है और इनका नियंत्रण भी लगभग उन्हीं के हाथ में रहता है.

इस स्थिति में भारतीय कंपनी महज एक डमी कंपनी बनकर रह जाती है. जॉइंट वेंचर की टेक्नोलॉजी, डिसिजन मेकिंग पर उसका बहुत ज्यादा नियंत्रण नहीं रहता है. इसी के साथ चीनी कंपनियों में चीन की सरकार के दखल की टेंशन भी भारत सरकार को है.

बीवाईडी के मामले में भी सरकार की चिंता इसी तरह की है. चीन की ये कंपनी भारत के मार्केट में अग्रेसिव तरीके से बढ़त बनाने की इच्छा रखती है. इसके लिए कंपनी भारत में बीवाईडी ब्रांड नाम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक पूरी रेंज उतारना चाहती है. बीवाईडी ने हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलकर भारत में निवेश करने का प्लान बनाया है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।