Rave Party Case: पहले भी एल्विश ने मंगवाए सांप- मुख्य आरोपी ने बताया

Rave Party Case - पहले भी एल्विश ने मंगवाए सांप- मुख्य आरोपी ने बताया
| Updated on: 14-Nov-2023 12:30 PM IST
Rave Party Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें रेव पार्टी मामले में कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एल्विश से नोएडा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. एजेंट राहुल को रिमांड में रखकर एल्विश यादव से पूछताछ की जा रही है. मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. राहुल ने पुलिस से इन्क्वायरी के दौरान कुबूल लिया है कि वे एल्विश यादव को जानते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इससे एल्विश की समस्या आने वाले वक्त में बढ़ सकती है.

रेव पार्टी मामले के मुख्य आरोपी राहुल ने पूछताछ में ये कुबूला है कि वो एल्विश यादव को जानता है और एल्विश के कहने पर पहले भी सांपो को नोएडा के स्टूडियो में लेकर आया है. अब इस बयान के तर्ज पर एल्विश यादव से पुलिस पूछताछ कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस अब एल्विश से जो सवाल-जवाब करेगी उसमें राहुल ने रिमांड के दौरान जो भी बयान दिए हैं उन्हीं बयानों को आधार पर करेगी.

एल्विश पर क्या है आरोप ?

मेनका गांधी की NGO PFA ने गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर को एक लैटर लिखकर एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. अगर गुरूग्राम पुलिस मामला दर्ज कर लेती है तो एल्विश की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी. बता दें कि एल्विश यादव पर सांप के प्रतिबंधित जहर की सप्लाई का आरोप है. उनके अलावा मामले में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया है. कुछ महीने पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद ही दोनों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है.

कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव की बात करें तो वे देश के पॉपुलर यूट्यूबर हैं और यूट्यूब पर उनके 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी 15.7 मिलियन हैं. उन्होंने सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 जीता था. इस दौरान उन्हें फैंस का भारी सपोर्ट मिला था और उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित भी किया था. पिछले कुछ समय से उनका नाम रेव पार्टी मामले में लगातार आ रहा है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।