देश: 'झड़प की वजह से चीन से रिश्ते प्रभावित हुए', मॉस्को में बोले एस जयशंकर

देश - 'झड़प की वजह से चीन से रिश्ते प्रभावित हुए', मॉस्को में बोले एस जयशंकर
| Updated on: 08-Jul-2021 09:48 PM IST
New Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को मॉस्को में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साल 2020 में ईस्टर्न लद्दाख सीमा पर झड़प की वजह से भारत और चीन के रिश्ते प्रभावित हुए। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान भारत और चीन के रिश्तों को लेकर चिंता बढ़ी है और चीन सीमा समझौते का कद्र भी नहीं करता है। प्राइमाकोव इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड इकनॉमी ऐंड इंटरनेशनल रिलेशन्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि 45 सालों में पहली बार बॉर्डर पर ऐसी घटना हुई जिसमें नुकसान हुआ। 

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी पड़ोसी मुल्क के साथ रिश्तों का आधार है कि सीमा पर शांति और धैर्य बनी रहे। लेकिन यह आधार प्रभावित हुआ इसलिए रिश्ते भी। यहां विदेश मंत्री से जब पूछा गया कि चीन की उन्नति को भारत किस तरह देखता है? तब इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि औपनिवेशक शासकों से आजादी मिलने के बाद पूरी दुनिया में कई देश नई ताकत बनकर उभरे। चीन एक अपवाद है और वो इस ट्रेंड का एक हिस्सा भी है। जयशंकर ने आगे कहा कि भारत, चीन का पड़ोसी है और चीन की उन्नति भारत को प्रभावित करती है। चीन की उन्नति रूस और ब्रिक्स को भी प्रभावित करती है। 

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि 'पिछले 40 साल से चीन और हमारे रिश्ते स्थिर हैं। चीन हमारी दूसरा सबसे बड़ा इकोनॉमिक पार्टनर है।' अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के साथ भी भारत की रणनीतिक, डिप्लोमैटिक और सांस्कृतिक संबंध काफी जरुरी हैं। मिलिट्री से लेकर दवा, स्पेस और न्यूक्लियर जैसे अहम विषयों को लेकर हम यह कह सकते हैं कि भारत, रूस के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी मजबूत प्रतिबद्धता रखता है। 

आपको बता दें कि 9 जुलाई को मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ भारतीय विदेश मंत्री मीटिंग करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की ओर से राजनीति मसलों के अलावा सुरक्षा, व्यापार, आर्थिक मसलों के अलावा तकनीकी सैन्य सहयोग, विज्ञान, संस्कृति व मानवीय पहलुओं पर विचार साझा होंगे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।