दुनिया: फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग ने की सगाई, शेयर की तस्वीर
दुनिया - फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग ने की सगाई, शेयर की तस्वीर
|
Updated on: 04-Feb-2020 03:49 PM IST
नई दिल्ली: फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने सोमवार को टॉम बर्नथल (Tom Bernthal) से सगाई कर ली। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में 50 वर्षीय सैंडबर्ग काफी प्यार से अपने मंगेतर को देखते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सैंडबर्ग ने लिखा, ''टॉम बर्नथल, तुम मेरे सबकुछ हो। मैं तुम्हें इससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकती''।सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल के टॉम बर्नथल केल्टन ग्लोबल (Kelton Global) के फाउंडर और सीईओ हैं। यह लॉस एंजिल्स में आधारित एक स्ट्रेटेजिक फर्म है। वहीं वह एक्टर जॉन बर्नथल के भाई भी हैं। बता दें, जॉन नेटफ्लिक्स की ''द पनिशर'' सीरीज में नजर आए थे। वहीं शेरिल सैंडबर्ग साल 2015 में अपने पति की अचानक हुई मौत के बार चर्चाओं में आई थीं। शेरिल सैंडबर्ग के पति डेविड गोल्डबर्ग की 47 की उम्र में ट्रेडमिल पर से गिरने के बाद मौत हो गई थी।
बता दें, शेरल सैंडबर्ग ने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी सगाई की घोषणा की है। इसके बाद उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए फेसबुक के चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कमेंट करते हुए लिखा, ''आप एक दूसरे लिए बिलकुल सही हैं।।। मैं आप दोनों के लिए काफी खुश हूं''। सैंडबर्ग पिछले काफी सालों से फेसबुक के साथ काम कर रही हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।