बॉलीवुड | क्रूज रेव पार्टी केस को लेकर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अब भी जेल में हैं। आर्यन की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आर्यन खान की वाट्सएप चैट को लेकर एनसीबी को समझने में चूक हुई है। जिसको लेकर अब फराह खान अली ने एक ट्वीट किया है।
फराह का ट्वीट
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में फराह ने सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शॉर्टकट्स के फुल फॉर्म बताए हैं। इसके साथ ही फराह ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिस में कई और शब्दों के बारे में भी बताया गया है।
Dear NCB
— Farah Khan (@FarahKhanAli) October 16, 2021
The millennials of today have a language I had to Google to know.
FOMO - Fear of missing out
SICK - Something that is cool
DOPE - Something Excellent
GOAT - Greatest of all time
BLAST - To have a good time.
Want more, please see pic attached herein 😃 https://t.co/D1aMGy9E3H pic.twitter.com/qhsSVfoCQS
चैट को लेकर गलतफमियां
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट की मानें तो आर्यन के खिलाफ NCB ने जो उनकी व्हाट्सएप चैट कोर्ट में दिखाईं, उस चैट को लेकर काफी गलतफमियां हो गई हैं। कहा जा रहा है कि नई जनरेशन की भाषा समझने में NCB से चूक हो गई है। एनसीबी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अरबाज और आर्यन के बीच व्हाट्सएप चैट को कोर्ट में नोट करने के लिए कहा- 'उन्होंने कहा था वे धमाका करने जा रहे हैं।' इस पर आर्यन के वकील ने दलील दी है कि ये नई जेनेरेशन की भाषा है जिसे लेकर NCB को गलतफहमी हो गई है। आज-कल की जेनेरेशन खासकर व्हाट्सएप पर इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है। जिसका कोई गलत मतलब नहीं होता है।
युवाओं के बात करने का अंदाज काफी अलग
अमित देसाई ने कहा- 'आज कल के युवाओं के बात करने का अंदाज काफी अलग है, जो पुरानी जेनेरेशन के लिए किसी टॉर्चर की तरह लग सकता है। उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा संशय जगा सकती है। इसलिए इसे प्रासंगिक रूप से पढ़ा जाना चाहिए। ये प्राइवेट मूमेंट्स हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आज जांच कर सकते हैं लेकिन इसका गलत बर्ताव, ड्रग्स ट्रैफिकिंग से कोई लेना-देना नहीं है। ये युवाओं के बात करने का तरीका, बस उनके बीच चिट-चैट चल रह है'।