Farmers Protest: ट्रैक्टर रैली से मचे हंगामे के बाद किसानों ने 1 फरवरी को संसद मार्च करना किया कैंसिल
Farmers Protest - ट्रैक्टर रैली से मचे हंगामे के बाद किसानों ने 1 फरवरी को संसद मार्च करना किया कैंसिल
नई दिल्ली: किसान संगठन 1 फरवरी को संसद मार्च नहीं करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने ये जानकारी दी। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि किसान परेड सरकारी साज़िश का शिकार हुई। संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं से खुद को अलग किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू आरएसएस का एजेंट है। दीप सिद्धू ने लाल क़िले पर धार्मिक झंडा लगाकर तिरंगे का अपमान किया और देश की और हमारी भावनाएं आहत हुई।दीप सिद्धू के सामाजिक बहिष्कार की अपीलस्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि हम दीप सिद्धू के सामाजिक बहिष्कार की सबसे अपील करते हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति और दीप सिद्धू कल की हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। हिंसा होते ही हमने सबको वापस अपनी जगह आने के लिए कहा। सबने देखा कि दीप सिद्धू की फोटो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ है। पूरा सच देश के सामने आना चाहिए।आंदोलन जारी रहेगाभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। सभी लोग लंगर और भंडारे करते रहेंगे। किसान नेता हन्नान मोल्लाह ने भी कहा कि सरकार ने साजिश की है जो दुनिया के सामने आ गया है।