देश: G-20 समिट में मिले रूस और अमेरिका के विदेश मंत्री, यूक्रेन पर जारी रही रार

देश - G-20 समिट में मिले रूस और अमेरिका के विदेश मंत्री, यूक्रेन पर जारी रही रार
| Updated on: 02-Mar-2023 07:08 PM IST
G-20 Foreign Ministers Meeting India: भारत में हो रहे G-20 Summit में आज गुरुवार के दिन विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine conflict) को लेकर मतभेदों की वजह से एक साझा विज्ञप्ति जारी नहीं की जा सकी जबकि मेजबान देश भारत ने आम-सहमति बनाने के लिए कई प्रयास किए. भारत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्षता सारांश और परिणाम दस्तावेज (Presidency Summary and Results Document) स्वीकार किए गए. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Union External Affairs Minister S Jaishankar) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दे भी बैठक में आए हैं. कई राजनयिकों ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका (America) पश्चिमी जगत और रूस-चीन के बीच भारी टकराव देखने को मिल रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार दो ध्रुवों में बंटे हुए थे.

ग्लोबल साउथ की समस्याओं पर ध्यान किया केंद्रित

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रियों की बैठक में यूक्रेन संघर्ष पर अलग-अलग धारणाएं सामने आईं हैं. उन्होंने कहा कि इस बाबत दो पैराग्राफ पर सहमति नहीं बन सकी है. विदेश मंत्री ने कहा कि जी-20 का परिणाम दस्तावेज मौजूदा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के जी-20 के संकल्प को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बैठक में आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की गई. जयशंकर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज सुनी जाए. ग्लोबल साउथ की समस्याओं को आगे रखते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतें, खाद्यान और उर्वरकों की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं. इसके उर्वरकों की उपलब्धता भी ग्लोबल साउथ के लिए गंभीर मुद्दों में से एक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले से ही कई मुल्क कर्ज के तले दबे हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात

देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उनकी मुलाकात चीन के विदेश मंत्री से हुई है. केंद्रीय मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री से दोनों मुल्कों की मौजूदा स्थिति पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच हालत अभी भी काफी नाजुक बने हुए हैं. दोनों देशों के रिश्तों में अभी कई दिक्कतें हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।