Viral News: वेलेंटाइंस डे से कपल खुद को चेन में बांध कर रहा था प्रयोग, हुआ ये हाल!
Viral News - वेलेंटाइंस डे से कपल खुद को चेन में बांध कर रहा था प्रयोग, हुआ ये हाल!
|
Updated on: 18-Jun-2021 03:50 PM IST
Delhi; चेन में बंधकर एक-दूसरे के साथ रहने वाले कपल ने आखिरकार अपनी जंजीरें कटवा लीं। यूक्रेन के इस कपल ने अपने प्यार को परखने के लिए वेलेंटाइन डे पर एक-दूसरे को जंजीर से बांधा था। 123 दिन के बाद इस कपल ने अपनी जंजीरें कटवा ली और आजाद होते ही दोनों ने तुरंत ब्रेकअप भी कर लिया। 29 साल की विक्टोरिया और 33 साल के एलेक्जेंडर ने जंजीर कटने के बाद अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। बेड़ियों से बाहर आत ही विक्टोरिया 'हुर्रे' बोलते हुए खुशी से उछल पड़ी। विक्टोरिया ने कहा ,'मैं अपनी जिंदगी आजाद तरीके से जीना चाहती हूं और अपना एक अलग व्यक्तित्व बनाना चाहती हूं। आखिरकार मैं आजाद हूं।' इस कपल ने अपनी चेन उसी स्मारक के पास कटवाई जहां वो एकसाथ इसमें बंधे थे। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन कट जाने के बाद एलेक्जेंडर ने कहा, 'हमें समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हम खुश थे और अब हम अपने जीवन में इस अनुभव को पाकर और खुश हैं। यूक्रेन में इस तरह का रिकॉर्ड बनाने पर हमें गर्व है।'कपल ने स्वीकार किया कि बिना किसी स्पेस और प्राइवेसी के एक दूसरे के साथ रहने से उनके रिश्तों में दरार आई और इसकी वजह से उन्हें अपनी शादी कैंसिल करने का फैसला करना पड़ा। एलेक्जेंडर ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे बीच दिक्कतें बढ़ती जा रही थीं।'एलेक्जेंडर ने लिखा, 'जैसे ही हम एक अच्छी स्थिति में आते थे, वैसे ही दो खराब चीजें हमारे साथ हो जाती थीं। विक्टोरिया अपनी पहली जिंदगी में वापस जाना चाहती थी। वो उन चीजों को याद करती थी, जो वो पहले करना पसंद करती थी। मैंने उसे सुझाव दिया कि वो मेरे साथ रहकर भी वो सब कर सकती है लेकिन उसने इस पर ठीक से जवाब नहीं दिया।'एलेक्जेंडर ने कहा कि जब विक्टोरिया मेकअप करती थी, उस समय उसके बगल में बैठे रहने से मैं परेशान हो जाता था। एलेक्जेंडर ने लिखा, 'सुबह-सुबह घंटों तक शीशे के सामने बैठना मुझे पसंद नहीं है। खाना बनाने या फोन पर बात करते हुए मुझे शोर से परेशानी होती थी। हम पूरी कोशिश कर रहे थे कि हमारा झगड़ा आगे ना बढ़े।'एलेक्जेंडर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक-दूसरे से ध्यान हटाने के लिए हम भीड़ में जाकर रिलैक्स होते थे। जब हम शॉपिंग पर जाते थे तो खुश हो जाते और घर लौटते समय हमें बहुत दुख होता था।' जंजीर से आजाद होने के बाद एलेक्जेंडर और विक्टोरिया अब यूक्रेन में अलग-अलग शहरों में रहेंगे।एलेक्जेंडर ने लिखा, 'ऐसे कई मौके आए जब मैं चेन काटकर आजाद होना चाहता था लेकिन समय बीतने के साथ मैं शांत होता गया।' चेन में बंधे रहने के बावजूद एलेक्जेंडर ने अपना काम जारी रखा था। एलेक्जेंडर कार और उसके पार्ट्स बेचने का काम करता था और उस समय चेन में बंधी विक्टोरिया उसके साथ ही रहती थी।हालांकि, इस दौरान विक्टोरिया को अपना काम छोड़ना पड़ा। विक्टोरिया नकली आईलैश बनाने का काम करती थी लेकिन उसके क्लाइंट्स ने उसे काम देने से मना कर दिया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि काम करने के दौरान उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके साथ बैठे।इसके अलावा, दोनों के बीच एक और बड़ी समस्या टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर थी। विक्टोरिया एलेक्जेंडर को लेडीज टॉयलेट में लेकर जाती थी जो उसे अच्छा नहीं लगता था। इसके साथ ही जंजीर की वजह से दोनों की कलाई में दर्द और जलन होने लगी थी। साथ में बंधे कपल की ये चेन यूक्रेन रिकॉर्ड्स के प्रमुख विटाली जोरिन की निगरानी में काटी गई।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।