देश: फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट कैंसिल कराने पर मिलेंगे 5 हजार रुपये
देश - फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट कैंसिल कराने पर मिलेंगे 5 हजार रुपये
|
Updated on: 03-Sep-2020 05:06 PM IST
मुंबई। लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस (Liberty General Insurance) अपने ग्राहकों के लिए एक खास पेशकश लेकर आया है। लिबर्टी की इस खास पेशकश का लाभ उन लोगों को मिल सकेगा, जो फ्लिपकार्ट (Flipkart) से फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते हैं। दरअसल, कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर लिबर्टी सिक्योर ट्रैवल नाम से एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट के फ्लाइट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर ग्राहक एक नॉमिनल रकम पेमेंट कर जीरो कैंसिलेशन ऑफर (Zero Cancellation Offer) का लाभ मिल सकेगा। इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा, जो किसी कारणवश ट्रैवल नहीं कर पाते हैं और उन्हें टिकट कैंसिल करना पड़ता है। लिबर्टी के इस नये प्रोडक्ट के तहत ग्राहकों को टिकट कैंसिल कराते समय कोई पेनाल्टी नहीं देनी होगी। इससे उन्हें टिकट कैंसिलेशन के कोई झंझट भी नहीं होगा।
5 हजार रुपये तक के नुकसान की भरपाईलिबर्टी सिक्योर ट्रैवल के तहत ग्राहकों को किसी कारणवश कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी। ये कारण मेडिकल वजहों से, प्लान बदलने से या किसी अन्य प्रतिबद्धता भी हो सकती है। इस पॉलिसी के तहत ग्राहक ट्रैवल टाइम से 24 घंटे पहले तक अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं। लिबर्टी उनके नुकसान की भरपाई 5,000 रुपये तक करेगा।इस पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस के सीईओ रुपम अस्थाना ने बताया कि इससे भारतीय ग्राहकों सहूलियत मिल सकेगी। उन्हें टिकट कैंसिल कराने से पहले रिफंंड की चिंता नहीं करनी होगी। जब एक महामारी की मौजूदा संकट खत्म हो जाएगी तो बड़े स्तर पर ग्राहक इसका लाभ ले सकेंगे।
आइए जानते हैं लिबर्टी की इस नई पॉलिसी के बारे में।।।कवरेज डिटेल : अधिकतम 5,000 रुपये तक ट्रिप कैंसिलेशन चार्ज की भरपाई मिल सकेगी। एक्सिडेंटल डेथ इंश्योरेंस की रकम 5 लाख होगी। यह पॉलिसी 3 महीने के बच्चे से लेकर 70 साल की उम्र के किसी भी शख्स के लिए होगा। यह पॉलिसी डोमेस्टिक एयर ट्रैवल के लिए वैलिड होगी।अगर कोई ग्राहक इस पॉलिसी को खरीदता है तो ट्रैवल टाइम से 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करा सकता है। यह पॉलिसी ट्रैवल से शेड्यूल समय और तरीख को शुरू होगी और गंतव्य के समय और तारीख तक के लिए होगी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।