धर्म: इस शुभ मुहूर्त पर ही करें बप्‍पा को अलविदा, विसर्जन के समय ना करें ये गलतियां

धर्म - इस शुभ मुहूर्त पर ही करें बप्‍पा को अलविदा, विसर्जन के समय ना करें ये गलतियां
| Updated on: 17-Sep-2021 10:36 AM IST
जिस तरह गणेश चतुर्थी में बप्पा की पूजा और उन्हें घर लाने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है उसी तरह उनके विसर्जन का भी शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है.

गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 सितंबर से शुरू हो चुका है. इस दिन लोग अपने घर पर गणपति बप्पा की प्रतिमा लाते हैं. 10 दिनों तक गणेश भक्त सुबह-शाम प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा करते हैं. जिसके बाद बप्पा का विसर्जन (Kis Din Hoga Ganesh Visarjan)कर दिया जाता है और अगले साल फिर आने की प्रार्थना की जाती है. जिस तरह गणेश चतुर्थी में बप्पा की पूजा और उन्हें घर लाने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है उसी तरह उनके विसर्जन का भी शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं गणेश विसर्जन

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त (Ganesh Visarjan 2021 date and time Shubh Muhurat)

गणपति विसर्जन का दिन : 19 स‍ितंबर

सुबह – 07:39 से 12:14

दोपहर- 01:46 से 03:18 बजे तक

शाम – 06:21 से 10:46 बजे तक

रात – 01:43 से 03:11बजे तक (20 सितंबर)

इन बातों का भी रखें ध्यान

– घर से गणेश जी की प्रतिमा लेकर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिमा की मुख घर के अंदर की ओर हो, न कि पीठ.

– विसर्जन के पूर्व श्रीगणेश से जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे और प्रार्थना करें कि आपके घर में सदैव सुख-समृद्धि का वास हो.

– विसर्जन के पूर्व नदी या तालाब के किनारे एक बार पुन: श्रीगणेश की आरती करें. इसके बाद ससम्मान प्रतिमा का विसर्जन करें.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।