धर्म / इस शुभ मुहूर्त पर ही करें बप्‍पा को अलविदा, विसर्जन के समय ना करें ये गलतियां

Zoom News : Sep 17, 2021, 10:36 AM
जिस तरह गणेश चतुर्थी में बप्पा की पूजा और उन्हें घर लाने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है उसी तरह उनके विसर्जन का भी शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है.

गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 सितंबर से शुरू हो चुका है. इस दिन लोग अपने घर पर गणपति बप्पा की प्रतिमा लाते हैं. 10 दिनों तक गणेश भक्त सुबह-शाम प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा करते हैं. जिसके बाद बप्पा का विसर्जन (Kis Din Hoga Ganesh Visarjan)कर दिया जाता है और अगले साल फिर आने की प्रार्थना की जाती है. जिस तरह गणेश चतुर्थी में बप्पा की पूजा और उन्हें घर लाने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी होता है उसी तरह उनके विसर्जन का भी शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं गणेश विसर्जन

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त (Ganesh Visarjan 2021 date and time Shubh Muhurat)

गणपति विसर्जन का दिन : 19 स‍ितंबर

सुबह – 07:39 से 12:14

दोपहर- 01:46 से 03:18 बजे तक

शाम – 06:21 से 10:46 बजे तक

रात – 01:43 से 03:11बजे तक (20 सितंबर)

इन बातों का भी रखें ध्यान

– घर से गणेश जी की प्रतिमा लेकर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिमा की मुख घर के अंदर की ओर हो, न कि पीठ.

– विसर्जन के पूर्व श्रीगणेश से जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे और प्रार्थना करें कि आपके घर में सदैव सुख-समृद्धि का वास हो.

– विसर्जन के पूर्व नदी या तालाब के किनारे एक बार पुन: श्रीगणेश की आरती करें. इसके बाद ससम्मान प्रतिमा का विसर्जन करें.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER