मोबाइल-टेक: लॉन्च से पहले Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक
मोबाइल-टेक - लॉन्च से पहले Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक
|
Updated on: 12-Oct-2021 12:20 PM IST
Google के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro अगले सप्ताह 19 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होने वाले है, लेकिन लॉन्चिंग ठीक पहले इन दोनों डिवाइस को अमेरिका के ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर देखा गया है, जहां से इनके कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। हालांकि, अब इन अगामी स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर की वेबसाइट से हटा दिया गया है। यह जानकारी टेक टिप्स्टर इवान ब्लास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका स्थित रिटेलर वेयरहाउस ने गलती से आगामी Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था, जिसे कुछ समय बाद हटा दिया गया। लेकिन, टेक टिप्स्टर इवान ब्लास ने दोनों स्मार्टफोन की स्क्रीशॉट लिस्टिंग से हटने से पहले ही ले लिये थे।
Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार, गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन गूगल निर्मित Tensor चिपसेट के साथ आएंगे। इनमें 50MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह कैमरा 150 प्रतिशत ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो पिक्सल 6 प्रो में Magic Eraser, 4एक्स ऑप्टिकल जूम और 20एक्स सुपर जूम की सुविधा मिलेगी। गूगल पिक्सल 6 प्रो में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि पिक्सल 6 में 6.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी। दोनों डिवाइस में Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं दोनों स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के 50 से ज्यादा भाषाओं का अनुवाद करने में सक्षम होंगे। वहीं, दोनों डिवाइस एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की संभावित कीमत
Google ने अभी तक Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Pixel 6 की कीमत 849 डॉलर (करीब 64,000 रुपये) और Pixel 6 Pro की कीमत (करीब 82,900 रुपये) रखी जाएगी। वहीं, पिक्सल 6 स्मार्टफोन को Kinda Coral, Sorta Seafoam और Story Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। जबकि इसका अपग्रेडेड वर्जन यानी पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन Cloudy White, Sorta Sunny और Stormy Black कलर ऑप्शन में मिलेगा।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।